Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्मार्टफोन में नहीं मिलता है 4G की स्पीड से इंटरनेट, तो जरूर करें ये काम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 08:58 AM (IST)

    4G नेटवर्क पूरी तरह से फैल चुका है। 4G इंटरनेट होने के बाद भी लोगों को कभी-कभार स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे जिनको अपनाकर आप इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकेंगे।

    Hero Image
    स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल सभी लोग 4G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। 4G इंटरनेट होने के बाद भी लोगों को कभी-कभार स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है। जाहिर है आपने भी हल्की इंटरनेट स्पीड का सामना किया होगा। इसलिए आज हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकेंगे। आइए जानते हैं... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड 

    • यदि आपके मोबाइल का इंटरनेट स्लो चल रहा है, तो सबसे पहले फोन की सेटिंग चेक करें। फोन सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग के विकल्प पर टैप करें। 
    • यहां पर preferred type of network को 4G या LTE चुनें।

    समय-समय पर Cache जरूर करें क्लियर

    Cache फुल होने के बाद एंड्रॉयड फोन स्लो हो जाता है, जिससे इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है। इसलिए समय-समय पर Cache क्लियर करें। इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

    APN जरूर चेक करें

    इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए Access Point Network यानी APN की सेटिंग जरूर चेक करें, क्योंकि हाई स्पीड के लिए APN का सही होना जरूरी है। APN को सेटिंग में जाकर मैन्यूअली सेट करें।

    सोशल मीडिया ऐप पर दें ध्यान 

    फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है, क्योंकि ये ऐप डाटा की खपत ज्यादा करते हैं। ऐसे में सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले और डाउनलोड ऑप्शन को बंद करें और ब्राउजर में डाटा सेव मोड को ओपन कर दें। इससे आपके फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

    2020 की चौथी तिमाही में वोडाफोन आइडिया रहा सबसे आगे

    इंटरनेट स्पीड ट्रैकर Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की चौथी तिमाही के दौरान Vodafone-Idea (Vi) की मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड सबसे ज्यादा रही है। इस तरह Vi साल 2020 की तीसरी तिमाही की टॉप मोबाइल स्पीड प्रोवाइडर कंपनी Airtel को पीछे छोड़ दिया है। अगर फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें, तो इसमें भारत सभी साउथ एशियन रीजन (SAARC) में सबसे तेज फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड प्रोवाइटर देश रहा है। हालांकि मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामलेा में भारत पीछे खड़ा नजर आता है। 

    साल 2020 की चौथी तिमाही में Jio सबसे तेज ब्रॉडबैंड स्पीड प्रोवाइडर कंपनी रही है। Vi साल 2020 की चौथी तिमाही में सबसे तेज मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड उपलब्ध कराने वाली टेलिकॉम कंपनी रही है। इसके बाद दूसरे स्थान पर Airtel का नाम आता है। जबकि इस लिस्ट में Jio तीसरे पायदान पर है।