IPL 2025: यहां जानें ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरीका, 22 मार्च से शुरू होंगे मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें एडिशन के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 22 मार्च 2025 को शुरू होगा और 25 मई 2025 को फाइनल के साथ खत्म होगा। 13 जगहों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे जिनमें 12 डबल-हेडर शामिल हैं। फिलहाल हम यहां आपको ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 कुछ दिनों में शुरू होने वाला है और फैंस अपने टिकटों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें 13 वेन्यूज पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। अगर आप अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को मैदान पर एक्शन में देखना चाहते हैं, तो हमने आपके फेवरेट मैचों के लिए IPL टिकट बुक करने के सारे स्टेप्स की लिस्ट तैयार की है।
It's that time of the year again 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 1, 2025
Drop your excitement in one word 👇🥳#TATAIPL pic.twitter.com/n7QeKPHizb
IPL 2025 टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
फैंस IPL 2025 के टिकट BookMyShow, Paytm, और IPLT20.com जैसी वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने IPL टिकट बुक कर सकते हैं:
- कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या PC का इस्तेमाल करके ऊपर बताए गए किसी भी प्लेटफॉर्म से टिकट ले सकते हैं, क्योंकि ये टिकट सेल्स के ऑफिशियल चैनल्स हैं।
- प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद, कस्टमर्स उस मैच को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें वे शामिल होना चाहते हैं। ध्यान दें कि IPL 2025 के मैच अलग-अलग लोकेशन्स पर होंगे, जैसे वानखेड़े स्टेडियम और एमए चिदंबरम स्टेडियम।
- टिकट अलग-अलग कैटेगरीज में उपलब्ध होंगे, जैसे General, Mid-Range, Premium, और VIP। कीमतें चुनी गई कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग होंगी। फैंस को जल्दी बुकिंग करनी चाहिए ताकि बेस्ट सीट्स मिल सकें।
- पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट्स के जरिए किए जा सकते हैं।
- पेमेंट सक्सेसफुल होने के तुरंत बाद, फैंस को ईमेल या SMS कन्फर्मेशन मिलेगा, जिसमें ई-टिकट या QR कोड होगा।
- फैंस ई-टिकट डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट करवा सकते हैं। QR कोड भी ईमेल/SMS के जरिए भेजा जाएगा।
1️⃣3️⃣ venues 🏟
— IndianPremierLeague (@IPL) March 5, 2025
1️⃣ electrifying season ⚡
Get Ready 👊#TATAIPL pic.twitter.com/7WYYVMdCzu
ऑफलाइन टिकट बुकिंग
अगर आप ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन टिकट बुक करना पसंद करते हैं, तो ये स्टेडियम बॉक्स ऑफिस और ऑथराइज्ड रिटेल आउटलेट्स से खरीदे जा सकते हैं। कस्टमर्स को पहले टिकट की उपलब्धता चेक करनी होगी और वैलिड ID प्रूफ (जैसे आधार या PAN) देना होगा। इसके बाद, फैंस पेमेंट करके अपने टिकट कलेक्ट कर सकते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।