Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पैम कॉल की होगी छुट्टी, iPhone यूजर्स इन आसान तरीके से कर सकते हैं नंबर ब्लॉक

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 04:52 PM (IST)

    हम सभी के फोन में आएं दिन स्पैम कॉल आती हैं। अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए यह खबर बड़ी काम की हो सकती है। यहां हम आपको iPhone में किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें इसके बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आप ब्लॉक किए नंबर्स को अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं।

    Hero Image
    How to block spam call in iPhone check trick to block any numbe.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्पैम कॉल हम सभी को परेशान करते हैं। खासकर तब जब हम किसी काम में व्यस्त हों। अगर आप iPhone यूजर्स हैं, तो आपको स्पैम कॉल से छुट्टी मिल सकती है। सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आप अपनी ब्लॉक लिस्ट भी देख सकते हैं, ताकि आप कुछ यूजर्स को अनब्लॉक कर पाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप iPhone पर स्पैम नंबर ब्लॉक करना चाहते हैं तो यह काफी सिंपल है। यहां हम आपको नंबर ब्लॉक करने और उन्हें अनब्लॉक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

    iPhone पर स्पैम नंबर को कैसे ब्लॉक करें:

    आईफोन यूजर्स उन कॉन्टैक्ट को भी ब्लॉक कर सकते हैं जो उनके कॉटैक्ट लिस्ट में एड नहीं है।  

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको आईफोन में डायलर ऐप खोलनी है। इसके बाद आपको 'i' आइकन पर क्लिक कर नंबर प्रोफाइल पर जाएं।

    स्टेप 2: यहां आपको 'Block This Caller' बटन पर टैप करना है। इसके बाद आपको कंफर्मेशन देते हुए एक बार फिर से Block पर टैप करना है।

    स्टेप 3: अगर आपने अपने आईफोन में किसी यूजर के एक से ज्यादा नंबर सेव किए हैं और आप उन्हें ब्लॉक करते हैं तो ये सभी एक साथ ब्लॉक हो जाएंगे।

    ब्लॉक किए नंबर कैसे अनब्लॉक करें

    आईफोन में ब्लॉक किए नंबर को देखना या फिर उन्हें अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको नीचे लिखे स्टेप फॉलो करने होंगे।

    स्टेप 1: सबसे पहले आपको सेटिंग्स मैन्यू ओपन करना है।

    स्टेप 2: इसके बाद आपको 'फोन' पर जाना है।

    स्टेप 3: यहां आपको स्क्रॉल करते हुए 'Blocked Contacts' के ऑप्शन पर टैप करना है।

    स्टेप 4: इसके बाद आपको वे सभी नंबर दिखाई दिखाई देंगे जिन्हें आपने ब्लॉक किया है। 

    स्टेप 5: यहां Add New पर टैप करते हुए आप नया नंबर जोड़ सकते हैं।

    स्टेप 6: अगर आपको किसी नंबर को अनब्लॉक करना है तो आपको Edit पर टैप करने के बाद 'अनब्लॉक' पर टैप कर दें।