Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना रुकावट के देखना चाहते हैं YouTube वीडियो, तो ऐसे मुफ्त में हटाएं विज्ञापन

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 11:37 AM (IST)

    YouTube वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन से आप परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको एक खास ट्रिक की जानकारी देंगे जिससे आप यूट्यूब में आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर पाएंगे।

    Hero Image
    YouTube की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक करते हैं। लेकिन जब वीडियो देखने के दौरान बीच में विज्ञापन आते हैं, तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है। इस परेशानी का सामना लगभग सभी यूजर्स करते हैं। साथ ही सभी के मन में यह सवाल उठता है कि वीडियो के बीच में आने वाले विज्ञापन को कैसे रोका जाए। तो इसका जवाब यहां मिलेगा। हम आपको एक खास तरीका बताएंगे, जिससे आप यूट्यूब में आने वाले विज्ञापनों को ब्लॉक कर पाएंगे और बिना रुकावट के वीडियो देख सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ब्लॉक करें YouTube वीडियो में आने वाले विज्ञापन

    • विज्ञापन ब्लॉक करने के लिए गूगल क्रोम ओपन करें
    • यहां Adblocker Extension Chrome सर्च करें
    • आपकी स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी, जिसमें AdBlock — best ad blocker – Google Chrome दिखाई देगा, उस पर टैप करें
    • अब एक और विंडो ओपन होगी, जिसमें Add to Chrome का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
    • क्लिक करने के बाद एक फाइल डाउनलोड होगी,
    • अब उसे ओपन करें
    • ओपन होने के बाद एक्सटेंशन क्रोम में जाकर जुड़ जाएगा
    • इसके बाद आप बिना रुकावट के यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे

    YouTube Subscription पैक

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप विज्ञापन हटाने के लिए यूट्यूब सब्सक्रिप्शन पैक का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके जरिए आप बिना रुकावट के यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। इसके लिए आपको केवल 129 रुपये का चार्ज प्रति माह देना होगा।

    जल्द लॉन्च होगा यह फीचर

    यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए चैप्टर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग Algorithms तकनीक पर आधारित होगा और इसके जरिए चैप्टर वीडियो अपने-आप जुड़ जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने के दौरान मैन्यूअली चैप्टर जोड़ने पड़ते हैं। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इससे सबसे ज्यादा फायदा क्रिएटर्स होगा।