Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail में पड़े अनचाहे ईमेल से हो गए हैं परेशान, इस तरकीब से मिनटों में करें डिलीट

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 11:05 AM (IST)

    जब Gmail पर हजारों ईमेल इकट्ठा हो जाते हैं तो पुराने जरूरी ईमेल खोजना मुश्किल हो जाता है। जाहिर है आपके साथ भी कभी-न-कभी ऐसा हुआ होगा। इसलिए आज हम यहां आपको यहां एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे सभी ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

    Hero Image
    Gmail की ये प्रतीकात्मक फाइल फोटो आईस्टॉक की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आपके जीमेल (Gmail) पर सैकड़ों ईमेल जमा हो गए हैं और आप चाहते हैं कि ये ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए ? तो आप सही जगह आए हैं। हम आपको आज इस खबर में एक तरकीब की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर दें ये काम, अपने आप डिलीट हो जाएंगे सभी ईमेल :-

    ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए आपको ऑटो-डिलीशन फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इस फीचर की मदद से आपको बार-बार खुद ईमेल डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ईमेल खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :-

    • ऑटोमेटिक ईमेल डिलीट करने के लिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जीमेल ओपन करें
    • आपको सर्च बार में फिल्टर आइकन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। यदि आपको ये विकल्प नजर नहीं आता है, तो आप सेटिंग में जाकर फिल्टर एंड ब्लॉक एड्रेस पर जाकर क्रिएट ए न्यू फिल्टर पर क्लिक करें। इससे आपका काम बन जाएगा
    • अब आपको फ्रॉम का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमें उन ईमेल एड्रेस या नाम को एंटर करें, जो बिल्कुल भी आपके काम के नहीं हैं।
    • इतना करने के बाद क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करके डिलीट इट पर टैप करें
    • इसके बाद दोबारा क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें
    • अब जीमेल उन सभी ईमेल एड्रेस से आने वाले ईमेल को अपने आप डिलीट कर देगा, जो आपके काम के नहीं हैं। साथ ही वो ईमेल भी खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे, जो पहले से मौजूद थे।

    पुराने ईमेल कैसे डिलीट करें?

    आप एक साथ हजारों ईमेल डिलीट करना चाहते हैं तो आप मैन्युअल तरीका अपनाना होगा। आपको बस सर्च बार में नाम या ईमेल पता दर्ज करना होगा और जीमेल आपके द्वारा प्राप्त सभी ईमेल दिखाएगा। इसके बाद, बस शीर्ष पर स्थित 'ऑल' बटन का चयन करें और डिलीट आइकन पर टैप करें। यह आपको स्विगी, ज़ोमैटो और अन्य प्लेटफ़ॉर्म जैसी सेवाओं से प्राप्त सैकड़ों ईमेल को हटाने में मदद करेगा।

    नोट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) अपने यूजर्स को ईमेल स्टोर करने के लिए कुल 15 जीबी स्टोरेज देता है। यदि ये स्टोरेज आधी या आधी से ज्यादा भर जाती है, तो इससे जीमेल सुस्त हो जाता है और ठीक से काम नहीं करता है। इसे खाली रखना बहुत जरूरी है।

    comedy show banner
    comedy show banner