Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card के लिए मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जरूरी डॉक्यूमेंट्स से लेकर जानें पूरा प्रोसेस

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:08 PM (IST)

    राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से UMANG ऐप के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।

    Hero Image
    मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का तरीका और जरूरी दस्तावेज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा नागरिकों को जारी किया जाता है जो एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इस एक कार्ड में आपके और आपके फैमिली मेंबर्स की फुल डिटेल्स दी गई होती है जैसे इसमें आपका नाम, एड्रेस और फैमिली मेंबर्स के बारे में बताया गया होता है। इस राशन कार्ड के जरिए ही आप कई सरकारी स्कीम जैसे फ्री या सस्ते में राशन, गैस कनेक्शन और कई अन्य लाभ ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो अब आप घर बैठे भी अपने मोबाइल से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस काम के लिए आपको किसी गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है और न ही आपको इसके लिए कहीं लंबी लाइन में लगना पड़ेगा। बस राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने डिवाइस में UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा। चलिए पहले राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानें...

    राशन कार्ड के लिए कौन-से हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स?

    • सभी फैमिली मेंबर्स का आधार कार्ड
    • एड्रेस प्रूफ
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • इनकम सर्टिफिकेट
    • पैन कार्ड
    • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

    मोबाइल से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

    • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में UMANG ऐप ओपन करें।
    • अब मोबाइल नंबर एंटर करके रजिस्ट्रेशन करें।
    • ऐप के होमपेज पर जाएं।
    • अब नीचे बाईं ओर दिख रहे Services सेक्शन पर क्लिक करें।
    • इधर से अब यूटिलिटी सर्विसेज सेक्शन में स्क्रॉल करके Apply Ration Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • यहां से अब अपना राज्य सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद पर्सनल डिटेल एंटर करें जैसे अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि और एड्रेस समेत सारी जानकारी डालें।
    • डिटेल्स डालने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
    • एंड में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

    बता दें कि UMANG ऐप के जरिए फिलहाल चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली जैसे कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश के लोग ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस जानिए

    comedy show banner
    comedy show banner