Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? कौन-से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी, यहां जानिए सबकुछ

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:51 AM (IST)

    आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड मुफ्त इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। SECC 2011 की लिस्ट में नाम होने या NHA के डेटा में एलिजिबल होने पर 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। असंगठित सेक्टर के आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। mera.pmjay.gov.in पर एलिजिबिलिटी चेक करें।

    Hero Image
    आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? कौन-से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप फ्री इलाज की सुविधा लेना चाहते हैं तो आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, इस कार्ड के जरिए एलिजिबल होने पर आप सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज सरकारी और योजना के तहत रजिस्टर किए गए प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी फ्री इलाज ले सकते हैं। चलिए पहले जानते हैं कि आप इस कार्ड को कैसे बनवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है?

    बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का बेनिफिट सिर्फ वही लोग ले सकते हैं जिनका नाम SECC 2011 की लिस्ट में है या जो नेशनल हेल्थ अथॉरिटी यानी NHA के डेटा में एलिजिबल हैं। इसके अलावा, जो लोग असंगठित सेक्टर में काम करते हैं और आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं वो भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    क्या है आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका?

    • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी।
    • एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
    • यहां अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करके OTP से लॉगिन कर लें।
    • यहां से अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड या परिवार के किसी मेंबर का नाम सर्च करें।
    • इधर अगर आपका नाम लिस्ट में दिख रहा है, तो आप इसके लिए एलिजिबल हैं।

    ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

    • सबसे पहले सरकारी वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा।
    • अब मोबाइल नंबर से लॉगइन करें।
    • इसके बाद ओटीपी से वेरिफाई करने।
    • बेनिफिशियरी पोर्टल खुलेगा, जहां आपको स्कीम नाम -PMJAY, राज्य, सब स्कीम (PMJAY), जिला और आधार नंबर डालक सर्च करना होगा।
    • अब आपको परिवार वालों के नाम दिख जाएंगे।
    • नाम के आगे आपको एक्शन बटन दबाना है।
    • अब आधार नंबर से आधार ओटीपी सलेक्ट कर ई-केवाईसी कम्पलीट करें।
    • आधार वेरिफिकेशन के बाद आपका मैचिंग स्कोर 80 परसेंट से ज्यादा है तो आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो गया है।
    • अब आपको कैप्चर फोटो वाले ऑप्शन में फोटो अपलोड करनी होगी।
    • न्यू फॉर्म फॉर्म ओपन होगा इसमें सारी जानकारी भर दें।
    • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें।

    जाना होगा नजदीकी CSC या आयुष्मान केंद्र

    अब अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एलिजिबल हैं तो आप नजदीकी CSC या आयुष्मान केंद्र पर भी जा सकते हैं। यहां आपको अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा। अब इधर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए जाएंगे और कार्ड के लिए अप्लाई किया जाएगा। अप्लाई करने के कुछ ही दिनों बाद आपका Ayushman Card जनरेट हो जाएगा। आधार कार्ड की तरह आप इसे भी डिजिटल रूप से डाउनलोड कर सकते हैं या इसका प्रिंट भी करवा सकते हैं।

    Ayushman Card के फायदे

    Ayushman Card पर आपको सालाना 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती, दवाएं, जांच और ऑपरेशन की सुविधा भी मिलेगी। कैशलेस और पेपरलेस प्रोसेस में भी यह कार्ड हेल्प करेगा। इस कार्ड का लाभ आप सरकारी अस्पतालों में और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में जिन्हें योजना के तहत रजिस्टर किया गया है, वहां ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Ration Card e-KYC करने का सबसे आसान तरीका, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस जानिए