Move to Jagran APP

Reliance jio यूजर्स 4G से 5G में ऐसे करें माइग्रेट, इन आसान स्टेप को करें फॉलो

Activate Jio 5G in Smartphone आज हम आपको Jio सिम में 5G नेटवर्क एक्टिव करने का तरीका बताने वाले हैं। आप कुछ आसान से तरीके से अपने फोन में 5G नेटवर्क का मजा उठा सकते हैं। हालांकि जियो और एयरटेल दोनों ने पुष्टि की है कि 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नया सिम कार्ड खरीदना जरूरी नहीं है मगर 4जी सिम अपडेट होना चाहिए।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 18 Aug 2023 06:45 PM (IST)Updated: Fri, 18 Aug 2023 06:45 PM (IST)
अपने फोन में Jio 5G को ऐसे कर सकते हैं ऐक्टिवेट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे इंतजार के बाद अब भारत में 5जी सेवाएं उपलब्ध हैं और कुछ शहरों में यह सर्विस लाइव हो गई है। फिलहाल टेलीकाम कंपनी एयरटेल और जियो के यूजर्स इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि 5जी सेवा का लाभ उठाने के लिए 5जी फोन का होना भी जरूरी है।

हालांकि जियो और एयरटेल दोनों ने पुष्टि की है कि 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नया सिम कार्ड खरीदना जरूरी नहीं है, मगर 4जी सिम अपडेट होना चाहिए। आज हम आपको Jio सिम में 5G नेटवर्क एक्टिव करने का तरीका बताने वाले हैं। आप कुछ आसान से तरीके से अपने फोन में 5G नेटवर्क का मजा उठा सकते हैं।

एंड्रॉइड फोन पर Jio 5G कैसे एक्टिवेट करें

1. अपने फोन की सेटिंग में जाएं।

2. वहां “Mobile network” विकल्प ढूंढें। इस पर टैप करें.

3. अगर आपका फोन दो सिम चला रहा है, तो Jio सिम चुनें और फिर 'Preferred Network Type' विकल्प पर टैप करें।

4. यहां, 5G चुनें और आपका काम हो गया।

iPhone पर Jio 5G को कैसे एक्टिव करें

1. सेटिंग्स पेज पर जाएं

2. फिर "Mobile Data" चुनें

3. इसके बाद "Voice and Data" चुनें

4. और फिर "5G AUTO" के साथ-साथ "5G Standalone On" चुनें।

फोन के हिसाब से ऐसे करें सेटिंग

गूगल पिक्सल/स्टाक एंड्रायड फोन सेटिंग: नेटवर्क और इंटरनेट> सिम> नेटवर्क टाइप > 5जी को सलेक्ट करें। सैमसंग स्मार्टफोन सेटिंग> कनेक्शन> मोबाइल नेटवर्क> नेटवर्क मोड> 5जी/एलटीई/3जी/2जी (आटोकनेक्ट) चुनें। वनप्लस सेटिंग्स> वाई-फाई और नेटवर्क> सिम और नेटवर्क> नेटवर्क टाइप> 2जी/3जी/4जी/5जी (आटोमैटिक) सलेक्ट करें।

ओप्पो/रियलमी फोन में करें ये सेटिंग

सेटिंग्स > कनेक्शन और शेयरिंग> सिम 1 या सिम 2 पर टैप करें> नेटवर्क टाइप> 2जी/3जी/4जी/5जी (आटोमैटिक) चुनें। वीवो/आइकू सेटिंग्स > सिम 1 या सिम 2 पर टैप करें> मोबाइल नेटवर्क> नेटवर्क मोड> 5जी मोड चुनें। शाओमी/पोको सेटिंग्स > सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क> नेटवर्क टाइप> 5जी को चुनें।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.