Google Map: चालान कटने से बचाएगा गूगल मैप का ये फीचर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट
Google Map tips गूगल मैप एक कमाल के फीचर के साथ आता है। जिसके बारे में शायद कम ही लोगों को मालूम होगा। यह फीचर्स आपको ट्रैफिक नियमों के उल्लंघटन के साथ ही दुर्घटनाओं से भी बचाता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Map Speed Alert: आमतौर पर गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल लोकेशन और रूट सर्च के लिए किया जाता है। लेकिन गूगल मैप कई अन्य कमाल के फीचर्स के साथ आता है, जो ना सिर्फ आपके रोजाना के काम को आसान बनाता है, बल्कि आपको ट्रैफिक नियम के उल्लंघन से बचाता है। दरअसल गूगल मैप का स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर कई तरह से यूजर्स के लिए मददगार साबित होता है। अक्सर देखा जाता है कि जल्दबाजी में लोग निर्धारित स्पीड लिमिट को पार कर जाते हैं, जिससे वो सड़क पर लगे स्पीड कैमरे की नजर में आ जाते हैं। ऐसे में चालक को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की वजह से जुर्माना भरना पड़ सकता है। साथ ही ज्यादा स्पीड की वजह से दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है। लेकिन गूगल स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर आपको ज्यादा स्पीड होने पर अलर्ट करता है, जिससे दुर्घटना के साथ ही चालान कटने से बचा जा सकता है।
कैसे गूगल मैप्स में एक्टिवेट करें स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप (Google Maps) ऐप ओपन करें। फिर राइड साइड पर मौजूद प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Settings ऑप्शन में जाएं और Navigation Settings पर टैप करें।
- फिर Speed Limit Settings ऑप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद स्क्रॉल करें और Driving ऑप्शन पर विजिट करें।
- जहां आपको Speed Limit and Speedometer ऑप्शन को ऑन कर दें।
- इसके बाद आपको गूगल मैप्स की होमस्क्रीन पर जाना है। यहां आपको स्पीड लिमिट पार करते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
नोट - गूगल मैप (Google Map) के स्पीड लिमिट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपके पास गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन हो। गूगल मैप के लेटेस्ट वर्जन को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।