Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio eSim Activation: जियो यूजर्स इस तरीके से कर सकते हैं अपना ई-सिम एक्टिवेट, यहां जानिए सभी जरूरी डिटेल्स

    Updated: Thu, 28 Dec 2023 09:08 PM (IST)

    पिछले कुछ समय से eSim काफी पॉपुलर हो रही है। स्मार्टफोन मेकर कंपनियां अपने लेटेस्ट डिवाइसेस में ई-सिम का सपोर्ट दे रही हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और अपनी रेगुलर सिम को ई-सिम में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। Jio सिम को eSim में कन्वर्ट करने प्रक्रिया बेहद आसान है। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    Jio eSim Activation: यहां जानें जरूरी डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से ही टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को ई सिम की तरफ जाने की सलाह दी है। यहां तक की Airtel मालिक ने भी कस्टमर्स को फिजिकल सिम के बजाय ई-सिम को अपनाने की बात पर जोर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इससे आपको निर्बाध कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा ये आपको ज्यादा सिक्योरिटी देता है। इसी तरह जियो भी अपने कस्टमर्स को इसके लिए प्रोत्साहित कर रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने जियो सिम को ई-सिम में कैसे बदल सकते हैं। आइये इसकी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

    Jio पर कैसे एक्टिव करें eSim

    • अगर आप जियो कस्टमर्स है और अपने सिम को eSIM में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। बता दें कि यह प्रक्रिया बहुत आसान और निशुल्क है। इसके बाद आपके सिम को आसानी से ट्रांसफर कर लिया जाएगा।
    • इसके लिए आपको अपने जियो सिम से Jio: ‘GETESIM’ मैसेज को 199 पर भेजना होगा।
    • अब आपको सेटिंग ऐप में जाकर अपना IMEI और EID नंबर ढूंढना होगा।
    • इसके बाद आपको अपने कैरियर से आगे के गाइड के साथ एक SMS मिलेगा।
    • अब आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक क्यूआर कोड भेजा जाएगा।
    • अगर आपको अपना इमेल आईडी बदलना है तो अब आप अपने कैरियर के ऐप(मायजियो ऐप) से अपना ईमेल पता वेरिफाई या अपडेट कर सकते हैं।
    • इसके बाद आपको इस QR कोड को स्कैन करना होगा और आपका काम हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें - रेगुलर सिम से क्यों बेहतर है e-Sim, 5 प्वॉइंट्स में समझें क्या है खासियत

    हर फोन के लिए अलग QR कोड

    हर फोन के हिसाब से इसको स्कैन करने का प्रासेस अलग होता है, जिसे आपको फॉलो करना होगा।

    • अगर आप सैमसंग यूजर है तो आप ई-सिम के लिए सेटिंग्स > कनेक्शन> सिम कार्ड मैनेजर>ऐड मोबाइल प्लान > यूज क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
    • वहीं अगर आप Apple यूजर है तो आपको सेटिंग्स> मोबाइल डेटा> ऐड डेटा प्लान का उपयोग करना होगा।

    यह भी पढ़ें - Android यूजर्स के लिए आसान होगा eSim ट्रांसफर, इस फीचर पर काम कर रहा है Google