Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक App से ही ओपन कर सकते हैं तीन Apps, आपके फोन में भी मौजूद है ये मोबाइल ऐप

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:30 PM (IST)

    अगर हम कहें कि आप एक मोबाइल ऐप से तीन मोबाइल ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं तो ये बात आपकी समझ से भी कुछ बाहर होगी। लेकिन यह सच है। अगर आप मेटा का पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐप के इस खास फीचर के बारे में जरूर जानना चाहिए। आप वॉट्सऐप से मेटा के दूसरे ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं।

    Hero Image
    एक ऐप से ही खुल जाएंगे तीन ऐप, बहुत कम मोबाइल यूजर को पता होगी ये ट्रिक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर हम कहें कि आप एक मोबाइल ऐप से तीन मोबाइल ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं तो ये बात आपकी समझ से भी कुछ बाहर होगी। लेकिन यह सच है। अगर आप मेटा का पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ऐप के इस खास फीचर के बारे में जरूर जानना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप से ओपन करें दूसरे मेटा ऐप्स

    आप अपने वॉट्सऐप से ही इंस्टाग्राम और फेसबुक को ओपन कर सकते हैं। यानी आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम ओपन करने के लिए वॉट्सऐप से बैक जाने और फोन के दूसरे ऐप्स को खोलने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, अगर आप वॉट्सऐप के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर हैं तो यह फीचर आपके लिए कई मौकों पर काम का साबित हो सकता है।

    दरअसल, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही ऐप की पैरेंट कंपनी मेटा है। ऐसे में मेटा अपने-अपने अलग-अलग ऐप्स के साथ एक बड़े यूजर बेस के लिए खास फीचर की सुविधा पेश करती रहती है। एक मोबाइल यूजर जो वॉट्सऐप के साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक का भी इस्तेमाल करता है, उसके लिए ऐप एक्सेस को आसान बनाने की कड़ी में यह फीचर लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः सीक्रेट WhatsApp चैट्स को कैसे छुपाएं, ऐप से ऐसे होंगी गायब कि खोजने वाला भी रह जाएगा दंग

    वॉट्सऐप से कैसे ओपन करें मेटा ऐप्स

    • सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करने की जरूरत होगी।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर से मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
    • स्क्रॉल डाउन कर Also From Meta का ऑप्शन मिलेगा।
    • यहां Instagram और Facebook का ऑप्शन दिखेगा।
    • जैसे ही इंस्टाग्राम पर टैप करेंगे ऐप ओपन हो जाएगा।
    • फेसबुक ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो फेसबुक ऐप ओपन होगा। 

    ये भी पढ़ेंः Meta AI से WhatsApp पर चैट करना होगा आसान, जल्द वॉइस मोड के साथ अपनी आवाज में कर सकेंगे बात

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp DP तो आएगी उन्हें नजर पर Status से रहेंगे बेखबर, कहीं आप इस सेटिंग से अनजान तो नहीं