Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल सिम का हो रहा इस्तेमाल? इन तरीकों से लें सारी जानकारी, ऐसे करें रिपोर्ट

    कई बार यूजर को एक से ज्यादा सिम की जरूरत होती है ऐसे में एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम जारी करने की गाइडलाइन्स दी जाती हैं। आधार कार्ड और सिम से जुड़ी जानकारियां आप ऑनलाइन ले सकते हैं। (फोटो- जागरण)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 19 Mar 2023 05:39 PM (IST)
    Hero Image
    How many mobile SIMs are linked with your Aadhaar Card, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन से कॉलिंग और पेमेंट जैसे कामों के लिए जरूरी है कि उसमें भारतीय टेलीकॉम कंपनी की सिम का इस्तेमाल हो। हालांकि, सिम खरीदने के लिए यूजर की आईडी मायने रखती है। इसलिए सिम की खरीदारी के समय आधार कार्ड का इस्तेमाल कॉमन है। कई बार यूजर को एक से ज्यादा सिम की जरूरत खुद के लिए तो कभी परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एक आधार कार्ड पर एक से ज्यादा सिम ली जा सकती हैं। हालांकि, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की गाइडलाइंस के मुताबिक एक आधार कार्ड पर 9 सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन कई बार यूजर के आधार पर कोई और शख्स भी सिम का इस्तेमाल कर रहा होता है। फ्रॉड की ऐसी स्थिति में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन का नया पोर्टल आपकी मदद कर सकता है।

    हालांकि, बता दें नए पोर्टल पर फिलहाल आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों में रहने वाले लोग ही आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

    आपके आधार पर कितने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल हो रहा है

    • इसके लिए सबसे पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज कर 'Request OTP'पर क्लिक करना होगा।
    • ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
    • यहां आप आधार नंबर से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।

    अनजान नंबर दिखने पर करें रिपोर्ट

    आधार के साथ किसी अनजान नंबर को देखते हैं तो रिपोर्ट के लिए तीन ऑप्शन में से एक पर क्लिक कर सकते हैं। यहां किसी पुराने नंबर को इस्तेमाल ना कर रहे हों तो भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

    1) This is not my number

    2) Not required

    3) Required

    इसके बाद रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।

    आधार कार्ड से मोबाइल लिंक की जानकारी ऐसे लें

    • सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल पॉर्टल www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • आधार कार्ड का नंबर दर्ज करने के बाद, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना होगा।
    • 'Send OTP' पर क्लिक करना होगा।
    • मोबाइल नंबर लिंक्ड होने पर ओटीपी पा सकते हैं, जिसे दर्ज कर वेरिफाई कर सकते हैं।
    • हालांकि, मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर “Your mobile is not enrolled in our records” मैसेज मिलता है।

    आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए किसी नजदीकी आधार सेंटर विजिट कर सकते हैं।