Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपका iPhone बार-बार मांग रहा है Apple Id का पासवर्ड, इन तरीकों से करें इस समस्या को ठीक

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 07:35 AM (IST)

    आमतौर पर iPhone में कभी समस्या नहीं आती है लेकिन कई बार देखा गया है कि आईफोन बार-बार ऐप्पल आईडी का पासवर्ड मांगने लगता है। अगर आप इस समस्या से परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके काम आने वाली है।

    Hero Image
    Apple के iPhone की ये है प्रतीकात्मक फोटो

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। यदि आपका आईफोन (iPhone) बार-बार आपकी ऐप्पल आईडी का पासवर्ड मांग रहा है, तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम इस खबर में आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप आईफोन की इस समस्या को आसानी से घर बैठे ठीक कर पाएंगे। आपका आईफोन पहले की तरह काम करने लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन रिस्टार्ट करें

    यदि आपका आईफोन बार-बार आपसे पासवर्ड मांगने लगे, तो समझ जाए कि डिवाइस में बग है। इससे ठीक करने का सबसे आसान तरीका है कि फोन को रिस्टार्ट करें। इससे फोन में आ रही समस्या ठीक हो जाएगी और फोन पहले की तरह काम करने लगेगा।

    आईओएस वर्जन को अपडेट करें

    कई बार देखा गया है कि आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट न होने के कारण भी आईफोन पासवर्ड मांगने लगता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप अपने आईफोन के आईओएस को अपडेट करें। इससे आईफोन में आ रही समस्या ठीक हो जाएगी। आईओएस अपडेट करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :-

    • आईफोन की सेटिंग में जाएं
    • यहां आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
    • अब यहां से अपडेट डाउनलोड करके इंस्टॉल करें

    आईक्लाउड में साइन-आउट करके दोबारा लॉग-इन करें

    आप आईफोन की बार-बार पासवर्ड मांगने वाली समस्या से परेशान हो गए हैं, तो आप आईक्लाउड साइन-आउट करके दोबारा लॉग-इन करें। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :-

    • आईफोन की सेटिंग में जाकर प्रोफाइल पर क्लिक करें
    • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके साइन-आउट करें
    • ऐप्पल आईडी पासवर्ड एंटर करके टर्न ऑफ करें
    • अब साइन आउट कर दें
    • इसके बाद दोबारा साइन-इन करें

    आईफोन रिसेट करें

    आईफोन की समस्या को ठीक करने का अंतिम उपाय आईफोन रिसेट करना है। ऐसा करने से सारा डेटा डिलीट हो जाएगा और फोन में आ रही समस्या भी ठीक हो जाएगी। अपने आईफोन को रिसेट करने के लिए ये तरीका अपनाएं :-

    • सेटिंग्स ओपन करें और जनरल पर टैप करें
    • नीचे स्क्रॉल करें और ट्रांसफर या रिसेट आईफोन पर टैप करें
    • अब इरेज ऑल पर टैप करें
    • अगली विंडो में कंट्यून का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें
    • इतना करने के बाद पासवर्ड एंटर करके क्लिक करें
    • अब फोन रिसेट हो जाएगा