Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hidden Camera Detection: वॉशरूम या चेंजिंग रूम में छिपे हिडन कैमरा को कैसे खोजें

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:00 PM (IST)

    Hidden Camera Detection Tips हिडन कैमरा जैसा कि नाम से ही समझ आता है छुपा हुआ कैमरा जो सामने होते हुए तो नजर न आए। इस कैमरे का इस्तेमाल लोगों पर नजर रखने या छुप कर फोटो-वीडियो कैप्चर करने के लिए किया जाता है। इस तरह के कैमरे में इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर्स लगे होते हैं। ये कैमरे अंधेरे में भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

    Hero Image
    वॉशरूम या चेंजिंग रूम में छिपे हिडन कैमरा को खोजें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉशरूम या चेंजिंग रूम में कपड़े चेंज करने जाते हैं तो सबके मन में एक सवाल तो बना ही रहता है। सवाल यह कि कहीं कोई हिडन कैमरा फोटो या वीडियोग्राफी के लिए तो नहीं इस्तेमाल हो रहा। मन में आए इस डर को दूर किया जाना जरूरी भी है। हिडन कैमरा क्या है, कैसे काम करता है, इसे कैसे खोजा जा सकता है। सभी बातों को इस आर्टिकल में बता रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिडन कैमरा क्या होता है

    हिडन कैमरा जैसा कि नाम से ही समझ आता है छिपा हुआ कैमरा, जो सामने होते हुए तो नजर न आए। इस कैमरे का इस्तेमाल लोगों पर नजर रखने या छिप कर फोटो-वीडियो कैप्चर करने के लिए किया जाता है। इस तरह के कैमरे में इंफ्रारेड (IR) ब्लास्टर्स लगे होते हैं। ये कैमरे अंधेरे में भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

    हिडन कैमरा को ऐसी जगह छिपाया जाता है, जहां किसी को अंदाजा भी नहीं होता। इस तरह का कैमरे को डस्टबिन तक में लगाया जा सकता है। इनका आकार छोटा होता है इसलिए ये नजर में नहीं आते। इन्हें ब्लूटूथ या वाई-फाई की मदद से ऑपरेट किया जाता है।

    वॉशरूम या चेंजिंग रूम में छिपे हिडन कैमरा कैसे खोजें

    होटल, वॉशरूप और चेंजिंग रूप में कैसे खोजें हिडन कैमरा

    • रूम में अंधेरा कर फोन की फ्लैश लाइट से पूरी जगह चेक करें। अधेंरे में हिडन कैमरा को खोजना आसान हो जाता है, इससे लाइट रिफ्लेक्ट होती है।
    • बाथरूम, चेंजिंग रूम के मिरर को ठीक से चेक करें। मिरर के पीछे हिडन कैमरा हो सकता है। अपनी उंगली को मिरर पर प्लेस करें, रिफलेक्शन और उंगली के बीच गैप है तो हिडन कैमरा नहीं लगा। गैप नहीं है तो यहां कैमरा हो सकता है।
    • होटल के कमरे में रुक रहे हैं तो कमरे में वायरिंग को चेक करें। किसी एक्स्ट्रा वायर या केबल को नजरअंदजा न करें, यह हिडन कैमरे से जुड़ी हो सकती है।
    • फोन में हिडन कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल करें, इस ऐप की मदद से कैमरा की लाइट रिफ्लेक्ट करेगी।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp DP तो आएगी उन्हें नजर पर Status से रहेंगे बेखबर, कहीं आप इस सेटिंग से अनजान तो नहीं

    किन चीजों में छुपा हो सकता हिडन कैमरा

    1. किताब
    2. दीवार पर लगी पेंटिंग
    3. टिश्यू पेपर के बॉक्स
    4. फ्लावर पॉट
    5. स्मोक डिटेक्टर
    6. सेट टॉप बॉक्स
    7. शीशा
    8. इलेक्ट्रिक स्विच

    हिडन कैमरा खोजने के लिए कौन-से ऐप्स करें इस्तेमाल

    • Hidden Spy Camera Detector
    • Spy C
    • Hidden Camera Detector
    • Hidden Device Detector Camera