Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Maps से नेविगेशन के अलावा म्यूजिक भी कर सकते हैं कंट्रोल, जानें कैसे

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Sun, 24 Mar 2019 04:01 PM (IST)

    इस फीचर के इस्तेमाल के लिए Google Maps का 10.9.2 वर्जन या फिर इससे ऊपर का वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए

    Google Maps से नेविगेशन के अलावा म्यूजिक भी कर सकते हैं कंट्रोल, जानें कैसे

    नई दिल्ली (टके डेस्क)। Google Maps का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल नेविगेशन या फिर ट्रैफिक अपडेट के लिए किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप के जरिए आप कई म्यूजिक ऐप्स को कंट्रोल भी कर सकते हैं? आपको बता दें कि Google ने कुछ समय पहले Maps में एक नया फीचर जोड़ा था जिसके चलते यूजर्स कई म्यूजिक ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं। यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं। इससे आप Google Maps का इस्तेमाल करने के साथ म्यूजिक भी सुन पाएंगे। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए Google Maps का 10.9.2 वर्जन या फिर इससे ऊपर का वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉइड यूजर्स इस तरह करें फीचर्स ऑन:

    • इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको Google Maps में साइन इन करना होगा।
    • इसके बाद यूजर्स को Google Maps के लेफ्ट में बनी तीन लाइन्स पर टैप कर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • अब सेटिंग में जाकर नेविगेशन सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद एंड्रॉइड यूजर्स को Show Media Playback Controls को ऑन करना होगा। इसे डिफॉल्ट सर्विस के तौर पर भी सेलेक्ट किया जा सकता है।

    • इसके बाद यूजर्स को एंड्रॉइड के Google Maps पर ऑटोमैटिकली सभी उपलब्ध सर्विसेज नजर आने लगेंगी।
    • अब जब आप Google Maps पर नेविगेशन देख रहे होंगे तो आपको नीचे दिए गए एरो को क्लिक करना है और आप यहां से अपनी म्यूजिक आप को कंट्रोल कर पाएंगे।

    iOS यूजर्स इस तरह करें फीचर्स ऑन:

    • iPhone यूजर को मेन्यू पर जाने के लिए लेफ्ट स्वाइप कर गीयर आइकन पर टैप करना होगा।
    • यूजर्स को नेविगेशन का ऑप्शन पेज के टॉप पर ही नजर आ जाएगा।
    • इसके बाद Media & Apple Music settings को ऑन करना होगा।
    • अब आपको सभी उपलब्ध विकल्प नजर आने लगेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    Google Chrome को हिंदी या किसी अन्य भाषा में इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    अपने स्मार्टफोन को साइबर अटैक से बचाने के लिए ध्यान रखें ये जरूरी बातें

    Tata Sky और Airtel Digital TV पर आसानी से कर पाएंगे चैनल सेलेक्ट, अपनाएं ये स्टेप्स