Move to Jagran APP

बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई

एक ऐसा भी तरीका है जिससे बिना पासवर्ड शेयर करे भी आप किसी को अपना वाई-फाई शेयर कर सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 26 Jun 2019 01:25 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2019 01:25 PM (IST)
बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई
बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। हर कोई सोशल मीडिया से या अपने आस-पास के लोगों से जुड़े रहना चाहता है। लेकिन इन सब में सबसे अहम रोल होता है मोबाइल डाटा का। बिना डाटा के कोई भी इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वैसे तो कई बार हम मोबाइल डाटा के बजाय वाई-फाई भी एक्सेस करते हैं। अगर हमारे घर में वाई-फाई लगा होता है और हमारे घर दोस्त या रिश्तेदार आते हैं तो हमें उनके साथ वाई-फाई के पासवर्ड शेयर करना होता है। हालांकि, किसी के साथ पासवर्ड शेयर करना सही नहीं है। लेकिन एक ऐसा भी तरीका है जिससे बिना पासवर्ड शेयर करे भी आप किसी को अपना वाई-फाई शेयर कर सकते हैं। यह तरीका है QR कोड।

loksabha election banner

QR कोड का इस्तेमाल कर इस तरह करें वाई-फाई शेयर:

  • सबसे पहले आपको यह बता दें कि कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपके वाई-फाई का नाम और पासवर्ड QR कोड में बदल देती हैं। इनमें से दो www.qrstuff.com और zxing.appspot.com/generator हैं।
  • इनमें से सबसे पहले किसी एक वेबसाइट WiFi Network या WiFi Login पर जाएं।
  • इसके बाद SSID सेक्शन में वाई-फाई नेटवर्क का नाम टाइप करें।
  • अब पासवर्ड को इसके सेक्शन में टाइप करें।
  • इसके बाद नेटवर्क टाइप का चुनाव करें।
  • अब Generate and download the QR code पर क्लिक करें।
  • एक बार डाउनलोड होने के बाद या तो आप इसकी सॉफ्ट कॉपी रखें या फिर इसका प्रिंट आउट ले लें। जब भी आपको किसी को वाई-फाई देना हो तो इस कोड को दूसरे व्यक्ति के फोन से स्कैन कर लें।

Asus स्मार्टफोन्स की एसेसरीज खरीदने के लिए भी Amazon पर कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Apple iPhone यूजर्स कैमरा ऐप को ओपन कर QR कोड को स्कैन करें इसके बाद आपके पास Join the network प्रॉम्पट होगा।

एंड्रॉइड यूजर्स भी फोन कैमरा से QR कोड को स्कैन कर नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। वहीं, इसके लिए यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से QR कोड स्कैनिंग ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप Asus के स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं तो Amazon पर कई ऑफर्स के साथ हैंडसेट खरीदने का मौका उपलब्ध कराता है। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

यह भी पढ़ें:

BSNL हो सकती है बंद, जानें इससे जुड़े आपके मन में आने वाले हर सवाल का जवाब

गेमर्स के लिए खुशखबरी, Steam Summer Sale 2019 में मिल रहा गेम्स पर 80% तक का डिस्काउंट

Redmi Note 7S समेत Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स 28 जून से फ्री में हो सकते हैं आपके, जानें कैसे

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.