Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 2023 के 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कॉमन पासवर्ड, Password बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 08:30 PM (IST)

    10 Most Common Passwords हाल ही में नॉर्डपास ने सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जिसे काफी आसानी से क्रैक किया जा सकता है। ये पासवर्ड काफी ज्यादा आसान हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैं। इस साल उसकी लिस्ट में से लगभग 70 प्रतिशत पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक या हैक किया जा सकता है।

    Hero Image
    ये पासवर्ड काफी ज्यादा आसान हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैं। (फोटो-जागरण ग्राफिक)

    नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। आजकल हमारे इतने सोशल मीडिया अकाउंट हो गए हैं कि हमें उनके लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो गया है। कई यूजर अपने अलग-अलग अकाउंट के लिए एक जैसा ही पासवर्ड रख लेते हैं ताकि उन्होंने पासवर्ड याद रखने कि झंझट खत्म हो गया है। लेकिन ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसे आसान और एक जैसे पासवर्ड को हैक करना और क्रैक करना काफी आसान होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में नॉर्डपास ने सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जिसे काफी आसानी से क्रैक किया जा सकता है। ये पासवर्ड काफी ज्यादा आसान हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैं। नॉर्डपास कि रिपोर्ट के मुताबिक इस साल उसकी लिस्ट में से लगभग 70 प्रतिशत पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक या हैक किया जा सकता है।

    सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 10 कॉमन पासवर्ड

    1. 123456
    2. admin
    3. 12345678
    4. 12345
    5. password
    6. Pass@123
    7. 123456789
    8. Admin@123
    9. India@123
    10. admin@123

    रिसर्च में हुआ खुलासा

    साइबरन्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीम के अनुसार, 2023 में टॉप 10 सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड में 123456, 123456789, क्वर्टी, पासवर्ड, 12345, क्वर्टी123, 1q2w3e, 12345678, 111111 और 1234567890 जैसे कोड शामिल हैं। रिसर्चर ने चेतावनी दी है कि पासवर्ड उतने ही सरल हैं जितने बताए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Honor 100 Series का फर्स्ट लुक आया सामने, 100W फास्ट चार्जिंग को करेगा सपोर्ट, मिलेगा तगड़ा कैमरा

    इन पासवर्ड को आसानी से एक सेकेंड के भीतर हैक किया जा सकता है। नॉर्डपास की रिसर्च से पता चला है कि स्ट्रीमिंग अकाउंट के लिए सबसे कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। बिजनेस अकाउंट के लिए सबसे ज्यादा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

    पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

    साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट की मानें, तो एक मजबूत और सेफ पासवर्ड में अक्षर, संख्याएं, विशेष वर्ण और बहुत कुछ शामिल होता है। ऐसा मुश्किल पासवर्ड याद रखना मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह आपके अकाउंट, पैसे और पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखता है।

    ये भी पढ़ें: WhatsApp Channel ने पार किया 50 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा, यहां जाने सारी डिटेल्स

    पासवर्ड बनाते समय कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी को पासवर्ड जैसे नाम, फोन नंबर, जन्म तिथि आदि के रूप में इस्तेमाल करने से बचें। इसके अलावा कभी भी दो अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।