Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Play Store से ऐप इन्स्टॉल करने में आ रही दिक्कत? इन तरीकों से करें फिक्स; बन जाएगा काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 08:10 PM (IST)

    Tech Tips कई बार यूजर्स को ऐप्स डाउनलोड करने से रोकने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको 4 तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इसे फिक्स कर सकते हैं। कई बार Play Store ऐप में स्टोर कैश और डेटा डाउनलोड में दिक्क्त करते हैं।

    Hero Image
    हम आपको 4 तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इसे फिक्स कर सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google Play Store एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपने पसंदीदा ऐप्स और गेम डाउनलोड करने और अपडेट करने का एक आसान स्रोत है। कई बार यूजर्स को ऐप्स डाउनलोड करने से रोकने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको 4 तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप इसे फिक्स कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोरेज का ना होना

    कई बार ऐप इन्स्टॉल करने से पहले हम अपनी फोन की स्टोरेज को चेक नहीं कर पाते हैं। अगर आपके फोन में ऐप इन्स्टॉल नहीं हो रही है तो आप सबसे पहले फोन की स्टोरेज को चेक करें। फोन में पड़ी फालतू ऐप्स को अपने फोन से डिलीट करें। अगर कुछ जरूरी फोटो या वीडियो है तो उसे आप एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: धरती कांपी तो फोन बन जाएगा मिनी डिटेक्टर, गूगल ने भारत में लॉन्च की सर्विस; भूकंप का एडवांस में मिलेगा अलर्ट

    नेटवर्क कनेक्शन में दिक्क्त

    कई बार हमारा इंटरनेट कनेक्शन स्लो होने की वजह से फोन में ऐप इन्स्टॉल नहीं हो पता है। अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप अपने फोन को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करके दुबारा डाउनलोड करने की कोशिश करें। अगर फिर भी ऐप इन्स्टॉल नहीं हो रहा है तो अपने फोन रिसेट कर सकते हैं।

    कैश डेटा करें क्लियर

    कई बार Play Store ऐप में स्टोर कैश और डेटा डाउनलोड में दिक्क्त करते हैं। ऐप में स्टोर कैश और डेटा को क्लियर करने के लिए आपको "Seeting" > "Apps" > "Google Play Store" > "Storage" पर जाएं और फिर कैश और डेटा क्लियर करें। इससे अक्सर डाउनलोड संबंधी दिक्क्त सॉल्व हो जाएंगी।

    ये भी पढ़ें: WhatsApp के ये सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, बस ऑन करना होगा ये सेटिंग

    प्ले स्टोर ऐप को करें अपडेट

    अन्य ऐप्स की तरह, Play Store भी एक ऐप है और Google समय-समय पर इसके लिए अपडेट करता रहता है। Play Store ऐप के पुराने वर्जन दिक्क्तों का कारण बन सकते हैं, जिसकी वजह से डाउनलोड फेल हो सकता है। इसलिए आप सबसे पहले अपने प्ले स्टोर को अपडेट कर लें।