Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Voice Access से अब बोलकर ओपन कर सकेंगे सभी ऐप्स, जानें कैसे करता है काम

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 10:21 AM (IST)

    मूल रूप से इस ऐप को हैंड्स फ्री कंट्रोल के लिए बनाया गया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Google Voice Access से अब बोलकर ओपन कर सकेंगे सभी ऐप्स, जानें कैसे करता है काम

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया ऐप Voice Access लॉन्च किया है। मूल रूप से इस ऐप को हैंड्स फ्री कंट्रोल के लिए बनाया गया है। इस ऐप को पहले बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया था। अब इसे रोल आउट कर दिया गया है आपको बता दें कि इस नए ऐप से आप अपने ऐप्स को नेविगेट करने, गूगल असिस्टेंट से बात करने से लेकर टेक्स्ट लिखने के लिए कर सकेंगे। आइए, जानते हैं गूगल का यह नया ऐप Voice Access किस तरह काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह करता है काम

    Voice Access को अपने स्मार्टफोन में एक्टिवेट करने के बाद आप सभी ऐप्स को अपने आवाज के साथ एक्सेस कर सकेंगे। मान लीजिए, आपको कुछ लिखना या टाइप करना हो तो आपको बस Ok Google बोलना होगा। इसके अलावा आप किसी भी ऐप को ओपन करने के लिए भी इस नए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप कुछ लिखा हुआ मिटाना चाहते हैं तो ‘डिलीट द लाइन’ बोलना होगा और आपकी लिखी हुई पूरी लाइन डिलीट हो जाएगी। इस तरह से अगर आप ‘स्टॉप लिस्निंग’ कमांड देंगे तो यह सुन कर आप जो कहेंगे वो खुद से टाइप होगा और फिर बंद करने खत्म होगा। इतना ही नहीं, इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के Wifi, Bluetooth आदि को भी स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन के वॉल्यूम को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

    इन लोगों के लिए होगा फायदेमंद

    Voice Access ऐप पर्किंसन ( जो लोग हाथों से फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाते ) से पीड़ित लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अलावा इस ऐप से उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो अर्थराइटिस और स्पाइनल कॉर्ड की बीमारी से पीड़ित हैं। साथ ही यह ऐप उनके लिए भी फायदेमंद है जो एक बार में कई काम कर रहे होते हैं और अपने फोन को भी इस्तेमाल करना चाहते हैं।

    यहां से करें डाउनलोड

    गूगल के Voice Access ऐप को आप गूगल के ऑफिशियल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल का यह ऐप फिलहाल अंग्रेजी भाषा को ही सपोर्ट करता है। लेकिन बाद में यह अन्य भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। 

    यह भी पढ़ें:

    Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके

    दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल

    कहीं हैक तो नहीं हो गया है आपका Wi-Fi नेटवर्क, इन 4 तरह से लगाएं पता