Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail Tricks: फालतू ऐप से जीमेल का ऐसे हटाएं एक्सेस, बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 20 May 2023 10:30 PM (IST)

    Gmail Tricks अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट को कहीं भी लॉगिन करके भूल जाते हैं तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं। आप ऐसे ऐप से अपने Gmail अकाउंट की एक्सेस को हटाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फालो कर सकते हैं। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Gmail Tricks Remove access to Gmail from useless apps just follow these easy steps

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। डेटा एक ऐसी जरूरी चीज है जिसके बारे में सबको चिंता रहती है। कई बार हम इस सोच में रहते हैं की क्या हमारा डेटा सेफ होगा या नहीं। ये कहना सही होगी की कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्हीं डेटा की मदद से बिजनेस करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाटा प्राइवसी पहले से काफी ज्यादा बड़ा मुद्दा बना हुआ है। कुछ महीने पहले ढेरों यूजर्स के डेटा लीक हुए हैं। खुद के पर्सनल डेटा को लेकर काफी सतर्क होने की जरूरत है। आज हम इस आर्टिकल में इस डेटा को अपने फोन या ऐप से हटाने के बारे में बताने वाले हैं।

    गूगल के सिस्टम में सेव डेटा को हटाना जरूरी

    हम जब भी किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहां हमें दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं। वहां साइन इन विद गूगल या फेसबुक और क्रिएट एन अकाउंट करने का ऑप्शन होता है। नया अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स को वहां कई प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है जिसमें काफी ज्यादा वक्त खराब होता है।

    कई बार यूजर्स इतने लंबे प्रोसेस को न करने की बजाय साइन इन विद गूगल या फेसबुक का ऑप्शन चुन लेते हैं। कई बार हम ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में उस ऐप में हमारा डेटा सेव रहता है। आज हम आपको इसको ऐप से हटाने का तरीका बताने वाले हैं।

    अनचाहे ऐप से गूगल साइन इन हटाने की प्रोसेस

    1. सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं।
    2. अब टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद अपनी फोटो पर क्लिक करें।
    3. फिर मैनेज गूगल अकाउंट खोलें।
    4. अपने लेफ्ट हैंड साइड में दिए ऑप्शन में से सेटिंग्स पर क्लिक करें।
    5. इसके बाद स्क्रोल डाउन करें और साइनिंग इन टू अदर अकाउंट पर जाएं और क्लिक करें।
    6. यहां उन सारी वेबसाइट्स की लिस्ट दिख जाएगी जिनमें आपने गूगल से लॉगइन किया है।
    7. यहां से अनचाहे ऐप्स और वेबसाइट पर क्लिक करके आप एक्सेस को आसानी से रिमूव कर सकते हैं।