Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gmail से हटाना चाहते हैं Google Meet का टैब, फॉलो करें स्टेप-बाय-स्टेप यह प्रोसेस

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 03:24 PM (IST)

    Gmail में Google Meet मिलने से यूजर्स के लिए मैसेज भेजने के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करना आसान हो गया है। हालांकि कई यूजर्स को इस टैब से मेल चेक करने में परेशानी हो रही है। इसलिए हम एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे टैब को हटाया जा सकेगा।

    Hero Image
    Google Meet की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने हाल ही में अपने जीमेल (Gmail) पर गूगल मीट (Google Meet) को जोड़ा था। इससे यूजर्स को मैसेज भेजने से लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने तक में आसानी हुई है। हालांकि, कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें जीमेल पर गूगल मीट का टैब पसंद नहीं आया है। उनका मानना है कि गूगल मीट टैब के आने से जीमेल पर मेल चेक करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं, तो हम आपको यहां एक तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप गूगल मीट टैब को जीमेल से हटा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेस्कटॉप यूजर्स ऐसे हटाएं Google Meet टैब

    • जीमेल ओपन करके सेटिंग ऑप्शन में जाएं
    • यहां आपको चैट एंड मीट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें
    • अब आपको यहां गूगल चैट और मीट को ऑफ करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उन दोनों ऑप्शन को हाइड कर दें
    • इसके बाद गूगल मीट का टैब डेस्कटॉप वर्जन पर दिखना बंद हो जाएगा

    Android और iPhone यूजर्स ऐसे अक्षम करें Google Meet टैब

    • जीमेल ओपन करें
    • तीन लाइन के आइकन पर क्लिक करें
    • सेटिंग ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
    • इतना करने के बाद उस गूगल अकाउंट पर क्लिक करें, जिसपर आप गूगल मीट टैब को हटाना चाहते हैं
    • अब नीचे की स्क्रॉल करें, यहां आपको गूगल चैट और मीट का विकल्प मिलेगा
    • यहां आप दोनों ऑप्शन को बंद कर दें
    • इसके बाद आपको जीमेल पर गूगल मीट का टैब नहीं मिलेगा

    पिछले साल Google Meet में जुड़ा कमाल का फीचर

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने पिछले साल Google Meet में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर जोड़ा था। इस फीचर के माध्यम से वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में उत्पन्न होने वाली आवाज को रोका जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर आर्टिफिशियल इटेलिजेंस तकनीक पर बेस्ड है। यूजर्स इस फीचर के जरिए वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड में पालतू जानवर और आस-पास के निर्माण स्थल से आने वाली आवाज को रोक सकते हैं।