Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tatkal Ticket: दीवाली-छठ पर मिलेगी कन्फर्म टिकट, इस तरीके से बनेगा आपका काम

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 12:54 PM (IST)

    Tatkal Ticket Booking दीवाली और छठ जैसे त्योहारों के मौके पर ट्रेन टिकट बुक करने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है। इस दौरान टिकट बुक करने वालों की तादाद इतनी ज्यादा रहती है कि कई बार तो टिकट मिल भी नहीं पाता। ऐसे में एक तरीका है तत्काल टिकट का। जिसे अगर आप आजमाएं तो कन्फर्म ट्रेन टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।

    Hero Image
    एक तरीका है जिससे आप दीवाली और छठ पर कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेन टिकट की खूब मारा-मारी देखने को मिलती है। हर कोई इन खास मौकों पर घरवालों के साथ होना चाहता है, लेकिन घर जाने वालों की तादाद इतनी ज्यादा होती है कि टिकट मिल पाना भी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से कन्फर्म ट्रेन टिकट का जुगाड़ हो सकता है। इस मौके पर आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। वैसे तो तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) की संख्या लिमिटेड होती है, लेकिन कुछ बेसिक चीजों का ख्याल रख लिया जाए तो आपको दीवाली-छठ जैसे मौकों पर भी टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तत्काल टिकट के लिए आजमाएं ये तरीका

    • आपको IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करना है। लॉग इन करने के लिए अपना IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
    • अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो “साइन अप” बटन पर क्लिक करें और अकाउंट बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
    • अब बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • यहां "तत्काल" बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें और डेस्टिनेशन, यात्रा की तारीख, ट्रेन नंबर और क्लास जैसी डिटेल भरें।
    • अब यात्रा करने वाले का नाम, एड्रेस, डिपार्चर, फोन नंबर जैसी डिटेल भरें।
    • अपनी बर्थ प्रेफरेंस चुनें
    • रिव्यू करें, जिसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेज दिया जाएगा।
    • पेमेंट करने के बाद आपके सामने ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा।

    नोट: तत्काल बुकिंग एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे खुलती है, ट्रेन के रवाना होने से ठीक एक दिन पहले। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि कुछ समय पहले ही आप वेबसाइट पर लॉगिन कर लिया जाए।

    ऐप से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका

    • ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ITCTC ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
    • अब तत्काल बुकिंग ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • ट्रेन और ट्रैवल की डेट चुनें।
    • पैसेंजर की डिटेल भरें।
    • बर्थ और क्लास टाइप चुनें।
    • रिव्यू और पेमेंट करें।
    • ई-टिकट डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा। जहां से डाउनलोड कर लें।

    इन चीजों का रखें ख्याल

    अच्छा इंटरनेट कनेक्शन: धीमा इंटरनेट होने की वजह से टिकट बुक करते वक्त परेशानी आ सकती है। इसलिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है।

    अल्टरनेटिव IRCTC ऐप: अगर मेन साइट या ऐप से टिकट बुक नहीं हो पा रही है तो लाइट ऐप या वेबसाइट यूज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- बच्चे का भी बनवा सकते हैं PAN Card, मिलते हैं कई बेनिफिट; Online अप्लाई करने का आसान-सा प्रोसेस