साड़ी वाले नए फोटो ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई हलचल! परफेक्ट लुक के लिए इन 5 गलतियों से बचें
गूगल के Gemini Nano Banana AI साड़ी ट्रेंड ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। लोग अपनी सेल्फी को 90 के दशक के बॉलीवुड-स्टाइल पोर्ट्रेट में बदल रहे हैं जिनमें शिफॉन साड़ियां और विंटेज बैकग्राउंड शामिल हैं। सही AI प्रॉम्प्ट्स के साथ ये तस्वीरें 90 के दशक के फैशन ट्रेंड्स दिखाती हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Ghibli के बाद अब इंटरनेट पर इन दिनों गूगल के Gemini Nano Banana AI साड़ी ट्रेंड ने हलचल मचा दी है। इस ट्रेंड में लोग अपनी नॉर्मल सेल्फी को 90 के दशक की बॉलीवुड-स्टाइल पोर्ट्रेट्स में चेंज कर रहे हैं। इन एडिट की गई तस्वीरों में शिफॉन की साड़ियां, गोल्डन लाइट, विंटेज बैकग्राउंड और ग्रेनी टेक्सचर दिखाई दे रहा है, जिन्हें सही AI प्रॉम्प्ट्स की मदद से ही तैयार किया जा सकता है।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में पोल्का-डॉट डिजाइन, ब्लैक पार्टी-वियर साड़ियां और सॉफ्ट फ्लोरल स्टाइल्स जैसे 90 के दशक के पॉपुलर फैशन ट्रेंड्स की एक झलक दिखा रहा है। गूगल Gemini द्वारा पेश किया गया ये Nano Banana टूल सिनेमैटिक लुक के साथ विंटेज बैकग्राउंड और स्टाइलिश लाइटिंग तक फोटो में ऐड कर सकता है।
हालांकि कुछ लोग तस्वीरें बनाने के दौरान कुछ गलियां कर रहे हैं जिसके कारण तस्वीरें सही नहीं बन रही हैं। गलत इनपुट या गलत प्रॉम्प्ट्स की वजह से ही चेहरा बिगड़ सकता है या बैकग्राउंड कुछ अलग दिख सकता है। इसलिए एक परफेक्ट Nano Banana AI साड़ी पोर्ट्रेट तैयार करने के दौरान इन गलतियों से बचें...
परफेक्ट लुक के लिए इन 5 गलतियों से बचें
लो-क्वालिटी तस्वीर: अगर आप इसके लिए कोई धुंधली फोटो AI को दे रहे हैं तो इससे AI कंफ्यूज हो सकता है। इसलिए बेहतर रिजल्ट के लिए शार्प और क्लियर सोलो फोटो ही ऐप में अपलोड करें।
प्रॉम्प्ट्स भी दे क्लियर: “मुझे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा बना दो” जैसी लाइन्स न लिखें। इसकी जगह साड़ी का रंग, फैब्रिक, लाइटिंग और बैकग्राउंड कैसा चाहिए इसके बारे में विस्तार से बताएं।
ज्यादा डिटेल्स भी न दें: कुछ लोग तो फोटो बनाने के दौरान लंबे लंबे पैराग्राफ भी AI को लिख कर दे रहे हैं जिससे चैटबॉट उलझा सकता है। इसलिए सिर्फ 3–4 स्पष्ट विज़ुअल ही इसमें ऐड करें।
बैकग्राउंड को न करें नजरअंदाज: बॉलीवुड लुक के लिए सबसे खास इसका बैकग्राउंड है। अगर आप बैकग्राउंड के बारे में चैटबॉट को नहीं बताएंगे तो AI प्लेन या बेमेल सीन को तस्वीर में ऐड कर देगा।
चेहरे को भी न भूलें: प्रॉम्प्ट में चेहरे को कैसा दिखाना है इसके बारे में भी हर एक चीज लिखें, ताकि फेस डिस्टॉर्शन या बदलाव से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- Ghibli और 3D मॉडल के बाद इस नए फोटो ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाई हलचल! आप भी ऐसे बदलें अपनी तस्वीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।