Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रिज खरीद रहे हैं? जानिए जाली वाला खरीदें या बिना जाली वाला; सही चुनाव बचाएगा नुकसान से

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    क्या आप भी नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि जाली वाला फ्रिज खरीदें या बिना जाली वाला तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इन दोनों में फर्क और कौन-सा बेहतर है इसके बारे में बताएंगे। इससे आप आसानी से अपने लिए एक बेस्ट फ्रिज सेलेक्ट कर पाएंगे।

    Hero Image
    फ्रिज खरीदते समय जाली पर दें ध्यान, जानें कौन सी टेक्नोलॉजी है बेहतर

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी इन दिनों नया फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं? तो ऐसे में आपको ये एक छोटी-सी चीज बिलकुल भी इग्नोर नहीं करनी चाहिए। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फ्रिज के पीछे लगी जाली की, जो सिर्फ देखने भर की चीज नहीं है, बल्कि इसके पीछे भी पूरी टेक्नोलॉजी छिपी हुई है। ऐसे में अब आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा होगा कि कौन-सा फ्रिज आपके लिए बेहतर रहेगा तो यह खास लेख आपकी काफी मदद कर सकता है। हालांकि इससे पहले ये समझना जरूरी है कि फ्रिज में लगी इस जाली का आखिर मतलब क्या है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रिज में ‘जाली’ का मतलब क्या?

    दरअसल, फ्रिज के पीछे काले रंग की इस जाली को कूलिंग कॉइल कहा जाता है। इसके बेस पर फ्रिज दो तरह से तैयार किए जाते हैं जिसमें एक डायरेक्ट-कूल फ्रिज (जाली वाला) और दूसरा फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज (बिना जाली वाला) होता है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि इन दोनों में से कौन-सा फ्रिज आपके लिए बेस्ट है? आइए इसके बारे में जानें...

    अलग है कूलिंग टेक्नोलॉजी

    बता दें कि जिस फ्रिज में जाली लगी होती है ये फ्रिज डायरेक्ट-कूल टेक्नोलॉजी पर चलता है। यानी इसमें कूलिंग नेचुरल तरीके से होती है। फ्रीजर में टाइम पर बर्फ जमती रहती है, जिसे खुद हटाना पड़ता है। जबकि बिना जाली वाला फ्रिज फ्रॉस्ट-फ्री टेक्नोलॉजी पर चलता है। यानी इसमें कूलिंग फैन और सेंसर मौजूद होते हैं जो कूलिंग को पूरे फ्रिज में फैलाते हैं। खास बात यह है कि इसमें बर्फ भी नहीं जमती और यह डिफ्रॉस्टिंग खुद-ब-खुद करता है।

    कौन ज्यादा करता है बिजली की खपत?

    अब जब बात बिजली की आती है तो डायरेक्ट-कूल फ्रिज इस मामले में बेस्ट ऑप्शन लगता है, क्योंकि यह कम बिजली की खपत करता है। इस फ्रिज में फैन जैसे एलिमेंट्स नहीं होते। जिसकी वजह से ये एक सस्ता और बिजली बचाने वाला ऑप्शन भी बन जाता है। जबकि दूसरी तरफ फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज थोड़ी ज्यादा बिजली खपत करता है। हालांकि इस फ्रिज में आपको बार-बार बर्फ साफ नहीं करनी पड़ती।  

    क्या कीमत में भी फर्क?

    ऐसा देखा गया है कि जितनी एडवांस टेक्नोलॉजी उतनी ज्यादा कीमत। ऐसे में अगर आपका बजट कम है, तो डायरेक्ट-कूल फ्रिज एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 6 हजार से 20 हजार रुपये तक हो सकती है। जबकि फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज थोड़े महंगे होते हैं जिसकी स्टेरिंग प्राइस 20,000 रुपये से शुरू हो सकती है। हालांकि इसमें फीचर्स भी थोड़े ज्यादा होते हैं और ऑटो डिफ्रॉस्ट, ज्यादा स्टोरेज और सफाई में आसान होते हैं।

    यह भी पढ़ें: AC में क्या होता है 'इन्वर्टर' का मतलब? ज्यादातर लोग रहते हैं कन्फ्यूज!