Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card Fraud से बचने के लिए फॉलो करें ये सिंपल Tips

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Nov 2021 08:03 AM (IST)

    Aadhaar Card Fraud हर जगह धड़ल्ले से Aadhaar Card का इस्तेमाल हो रहा है। यही वजह है कि Aadhaar Card से फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला बढ़ गया है। लेकिन अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो Aadhaar Card फ्रॉड से बचा जा सकता है।

    Hero Image
    यह Aadhaar Card की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Aadhaar Card Fraud: आधार (Aadhaar) मौजूदा दौर पर सबसे प्रमाणित और जरूरी दस्तावेज, जो आमतौर पर सभी जगह प्राइवेट से लेकर सरकारी दफ्तरों में मान्य है। कुछ ऐसी जगह भी हैं, जहां आधार कार्ड के यूनीक नंबर से सारा काम हो जाता है। यही वजह है कि हर जगह धड़ल्ले से Aadhaar Card का इस्तेमाल हो रहा है। यही वजह है कि Aadhaar Card से फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला बढ़ गया है। लेकिन अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो Aadhaar Card फ्रॉड से बचा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा करें mAadhaar का इस्तेमाल

    Aadhaar कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए सबसे पहले mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे Google Play Store से mAadhaar ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

    • mAadhaar ऐप को Google Play Store या फिर Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद mAadhaar ओपन हो जाएगा।
    • इसके बाद आपको mAadhaar रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा, जिसके लिए आपको 4 अंको का पिन सेट करना होगा।
    • फिर Aadhaar की 12 डिजिट, सिक्योरिटी कोड कैप्चा को सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपका mAadhaar रजिस्डर्ड हो जाएगा।

    कैसे करें Aadhaar और बायोमेट्रिक को लॉक

    mAadhaar पेज के बॉटम साइज तीन ऑप्शन दिये जाएंगे। इसमें से एक वर्चुअल आईडी का ऑप्शन होगा। इसे बायोमेट्रिक लॉक और Aadhaar Lock से पहले बनाना होगा।

    कैसे बनाएं वर्चुअल आईडी

    • आपको वर्चुअल आईडी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आधार नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा कोड डालना होगा।
    • फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा। फिर वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी।
    • यूजर्स को वर्चुअल आईडी को याद रखना होगा।

    ऐसे करें बायोमेट्रिक और Aadhar Lock

    • वर्चुअल आईडी को सब्मिट करके आधार को लॉक किया जा सकता है। इसी तरह aadhaar को बायोमेट्रिक लॉक किया जा सकता है। दोनों ही तरह के लॉक के लिए आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्रोसेस को फॉलो करना होगा।