Cyber Fraud: हम पुलिस स्टेशन से बोल रहे हैं! अगर आपके पास आए ऐसा कॉल तो भूलकर भी न करें ये गलती
Tips to avoid cyber fraud लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर्स ने नया तरीका खोज निकाला है। इसमें ये लोग पुलिस वाला बनकर कॉल करते हैं या कहते हैं कि हम पुलिस स्टेशन से बोल रहे हैं। इतना ही नहीं ये आपके किसी करीबी के पकड़े जाने की बात करते हैं और कहते हैं कि अगर आप पैसा भेज देंगे तो उसे छोड़ दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिन-ब-दिन भले ही हम तकनीकी दुनिया में नए आयाम छू रहे हैं। लेकिन बढ़ती तकनीक के कारण बहुत सी मुश्किलें भी खड़ी हो रही हैं। इन दिनों ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड की संख्या बहुत बढ़ गई है। स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए नए तरीके निकाल लिए हैं।
एक ऐसा ही स्कैम चर्चा में है, जिसमें स्कैमर्स पुलिस वाला बनकर आम लोगों के पास कॉल करते हैं और उन्हें डराकर पैसे की डिमांड करते हैं। जिससे कुछ लोग डर भी जाते हैं। यहां बताने वाले हैं कि ये स्कैम क्या है और इससे बचने के लिए क्या सेफ्टी टिप्स फॉलो करने चाहिए।
क्या है ये नया स्कैम?
लोगों के साथ ठगी करने के लिए स्कैमर्स ने नया तरीका खोज निकाला है। इसमें ये लोग पुलिस वाला बनकर कॉल करते हैं या कहते हैं कि हम पुलिस स्टेशन से बोल रहे हैं। इतना ही नहीं ये आपके किसी करीबी के पकड़े जाने की बात करते हैं और कहते हैं कि अगर आप पैसा भेज देंगे तो उसे छोड़ दिया जाएगा। ऐसे में इससे बहुत से लोग डर जाते हैं और पैसे ट्रांसफर भी कर देते हैं। लेकिन असल ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
कहां आती हैं ऐसी कॉल
ये कॉल आमतौर पर वॉट्सऐप पर की जाती हैं। इनके डीपी पर पुलिस वाले का फोटो लगा होता है। जिसे देख अधिकतर लोग घबरा जाते हैं। लेकिन इस स्थिति में आपको कुछ जरूरी बातों का बेहद ख्याल रखना चाहिए।
फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स
कॉल करने वाले के बारे में जानकारी: अगर आपके पास पुलिस स्टेशन से कॉल आता है तो आपकी जिम्मेदारी है कि आप उसके बारे में पूरी जानकारी लें। कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति और थाने के बारे में पूछें।
जिस व्यक्ति का नाम कॉल पर बताया जा रहा है पहले उससे इस बात की पुष्टि करें कि क्या वाकई उसके साथ ऐसा हुआ है।
पर्सनल डिटेल: किसी भी स्थिति में अपनी पर्सनल डिटेल शेयर करने से बचें और कोई ओटीपी (One Time Password) मांगता है तो बिल्कुल भी इस पर ध्यान न दें।
ब्लॉक और रिपोर्ट: इस दौरान अगर आपको कुछ अजीब या सदिंग्ध लगता है तो साइबर पुलिस स्टेशन या नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करें।
ये भी पढ़ें- यूजर्स की आएगी मौज! Android 15 अपडेट में मिलेगा Satellite Based Texting फीचर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।