Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G नेटवर्क बार-बार हो रहा 'गायब'? तो इस ट्रिक से मिनटों में करें फिक्स

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    अगर आप भी 5G से 4G में नेटवर्क शिफ्टिंग से परेशान हो गए तो टेंशन न लें। आज हम आपको Android और आईफोन पर इसे फिक्स करने का तरीका बताएंगे। एक सेटिंग को बदल कर आप इसे फिक्स कर सकते हैं। इससे न सिर्फ इंटरनेट स्पीड बेहतर मिलेगी बल्कि कॉल ड्रॉप जैसी समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी। चलिए इसके बारे में जानें

    Hero Image
    5G नेटवर्क बार-बार हो रहा 4G पर शिफ्ट तो ऐसे करें फिक्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में अब बेहतर 5G नेटवर्क की रेंज मिलने लगी है लेकिन अभी भी कई बार 5G नेटवर्क 4G में शिफ्ट हो जाता है, जिसकी वजह से कई बार तो बहुत ज्यादा गुस्सा भी आता है। ऐसे में अगर हम आपको कहें कि एक सेटिंग को बदल कर आप 4G को 5G नेटवर्क में लॉक कर सकते हैं। जी हां, एक सेटिंग को बदल कर ऐसा करना संभव है। इससे न सिर्फ इंटरनेट स्पीड बेहतर मिलेगी, बल्कि कॉल ड्रॉप जैसी समस्या भी काफी हद तक फिक्स हो जाएगी। नेटवर्क की बार-बार होने वाली शिफ्टिंग से अगर आप भी परेशान हैं, तो इस ट्रिक को जरूर ट्राई करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले करना होगा ये कोड एंटर

    दरअसल, इस सेटिंग को अनलॉक करने के लिए पहले तो आपको एक सीक्रेट सीक्रेट कोड एंटर करना होगा, जिसे डायल करने के बाद डिवाइस में एक हिडन सेटिंग खुल जाएगी। चलिए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं, जिससे आप अपना 4G नेटवर्क हमेशा के लिए 5G पर सेट कर सकते हैं।

    • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर ##4636## कोड डायल करें।
    • कोड डालने के बाद फोन की हिडन सेटिंग ओपन हो जाएगी।
    • इसके बाद ‘Phone Information’ सेक्शन में जाएं।
    • इधर से 'Set Preferred Network Type' ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • यहां से अब 'NR only' यानी सिर्फ 5G नेटवर्क वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।
    • बस इतना इतना करते ही आपका Android फोन सिर्फ 5G नेटवर्क पर काम करेगा।

    iPhone में ऐसे करें 5G नेटवर्क सेट

    आईफोन में 5G नेटवर्क सेट करने का तरीका थोड़ा अलग है। इसके लिए आपको कोई कोड नहीं डालना बल्कि आप सीधे सेटिंग में जाकर इसे सेट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में भी स्टेप बाय स्टेप जानते हैं...

    • इसके लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं।
    • अब मोबाइल सर्विस पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको वॉयस और डेटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इधर से आपको अब 5G ऑन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें है।
    • इतना करते ही अब आपके आईफोन में सिर्फ 5G नेटवर्क ही काम करेगा।

    ध्यान दें कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपको एक समस्या भी आ सकती है। अगर आप ऐसी जगह है जहां 5G नेटवर्क नहीं है, वहां इस सेटिंग को बदलना जरूरी है नहीं तो जब तक फिर से 5G नेटवर्क नहीं मिल जाता सिम कार्ड के नेटवर्क गायब हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: चोर खुद ही लौटा जाएगा स्मार्टफोन, बस अपने एंड्रॉयड फोन में ऑन रखें तीन खास सेटिंग्स