Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेस्टिव ऑफर या फर्जीवाड़ा? क्लिक करने से पहले सोचें

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:02 PM (IST)

    ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं और स्कैमर्स नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं जिनमें AI का उपयोग भी शामिल है। त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ने के साथ साइबर अपराधी फर्जी सेल और भारी डिस्काउंट का लालच देकर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को निशाना बना सकते हैं। मुफ्त ऑफर्स के झांसे में न आएं और निजी जानकारी शेयर करने से बचें।

    Hero Image
    फेस्टिव ऑफर या फर्जीवाड़ा? क्लिक करने से पहले सोचें

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। कुछ तो इसके लिए AI का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, अब जल्द ही फेस्टिव सीजन भी शुरू होने जा रहा है, नवरात्रि से लेकर दीपावली और भाई दूज तक आने वाले दिनों में त्योहारों की लंबी सीरीज शुरू हो जाएगी। ऐसे वक्त में मार्केट की रौनक तो बढ़ेगी ही, साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जाता दिखाई देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इसी भीड़-भाड़ में साइबर अपराधी भी लोगों को निशाना बना सकते हैं। फर्जी सेल, नकली वेबसाइट और भारी डिस्काउंट का लालच देकर ये ठग खासकर क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को टारगेट बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...  

    मुफ्त वाले ऑफर और डिस्काउंट

    स्कैमर्स इस सेल में आपको ई-मेल, वॉट्सऐप या टेलीग्राम के जरिए टारगेट कर सकते हैं जहां आपको पहले तो शानदार ऑफर्स भेजे जाएंगे। इनमें से कुछ ऑफर्स पर तो मुफ्त क्रेडिट कार्ड, गिफ्ट वाउचर या बड़े डिस्काउंट का दावा भी किया जाएगा। ऐसे में अगर आप गलती से अकाउंट नंबर, पासवर्ड या सीवीवी जैसी प्राइवेट जानकारी शेयर कर देते हैं तो आपका खाता खाली हो सकता है।

    चेंज करते रहें पासवर्ड और पिन

    एक्सपर्ट्स भी यह सलाह देते हैं कि आपको वक्त वक्त पर अपने क्रेडिट कार्ड का पिन अपडेट करते रहना चाहिए। हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और बैंकिंग ई-मेल अकाउंट की सेफ्टी का भी बराबर ध्यान रखें। कार्ड से कब कितने की पेमेंट हुई है यानी उसका स्टेटमेंट भी टाइम-टाइम पर चेक करें।

    फर्जी लिंक्स से बचें

    फेस्टिव सीजन के दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर सबसे बड़ी ग्रेट डील्स और फ्री गिफ्ट वाउचर जैसे मैसेज आपको भी आ सकते हैं। इन लिंक्स पर क्लिक करते ही फोन में खतरनाक ऐप या मालवेयर डाउनलोड हो सकता है। यह आपके डिवाइस का सारा डेटा और पासवर्ड तक चुरा सकता है। इसलिए फर्जी लिंक्स से बचें।

    यह भी पढ़ें- 15 सितंबर से बदल जाएंगे UPI ट्रांजैक्शन के नियम, Gpay-PhonePe चलाने वाले अभी जान लें