Move to Jagran APP

PDF फाइल को Word या Excel में करना है कनवर्ट तो ये तरीकें आएंगे बेहद काम

अगर आप PDF फॉर्मेट में कुछ एडिट करना चाहते हैं तो हम आपको दो विकल्प दे रहे हैं, आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 04:05 PM (IST)Updated: Sat, 01 Dec 2018 03:26 PM (IST)
PDF फाइल को Word या Excel में करना है कनवर्ट तो ये तरीकें आएंगे बेहद काम

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक जानकारी को एक साथ लाकर पब्लिश करने के लिए PDF एक अच्छा फॉर्मेट है। लेकिन मुश्किल तब आती है जब आपको PDF को ओपन कर उसमें कुछ बदलना होता है। क्योंकि PDF फॉर्मेट में कुछ भी एडिटिंग नहीं की जा सकती है। इसके लिए आपको एक स्पेशल सॉफ्टवेयर की जरुरत होगी। अगर आप PDF फॉर्मेट में कुछ एडिट करना चाहते हैं तो हम आपको दो विकल्प दे रहे हैं।

loksabha election banner

पहला विकल्प: एडोब एक्रोबैट

एडोब एक्रोबैट को ओपन करें। इसके बाद File पर जाएं और फिर Open पर क्लिक करें। यहां से आप जिस फाइल को एडिट करना चाहते हैं उसे Open करें। इससे आपका कंटेंट एक्रोबैट में ओपन हो जाएगा।

इसके बाद Edit PDF टूल पर क्लिक करें। यह टूप आपको राइट साइड सेलेक्शन टूल में दिखा जाएगा। इसे आप इंटरेक्टिव मोड को मूव कर सकते हैं जो आपको PDF कंटेंट सेलेक्ट करने में मदद करेगा।

यहां से आप अपना टेक्सट एडिट कर सकते हैं। जैसे स्पेलिंग एरर, रीसाइज समेत अन्य एडिटिंग कर सकते हैं।

नोट: इसका स्टैंडर्ड वर्जन 15 डॉलर प्रति महीने की दर से लिया जा सकता है। वहीं, एक और PDF व्यूएर वर्जन है जो एकदम फ्री है। लेकिन उसमें आपको ज्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे। 

दूसरा विकल्प: PDF को कन्वर्ट करना

इस विकल्प के तहत आप PDF को दूसरे फॉर्मेट में कनवर्ट कर सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका word processing application है। इसके लिए Microsoft Word या Google Docs को इस्तेमाल किया जाता है। Able2Extract Professional 11 एक PDF कनर्व्टर है। यह PDF फाइल को CSV, Word, PowerPoint, AutoCAD और Excel फॉर्मेट में कनवर्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा एक बार एडिटिंग करने के बाद इसे दोबारा PDF में कनवर्ट किया जा सकता है।

हालांकि, देखा जाए तो अगर आप PDF फाइल को कनवर्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एडोब एक्रोबैट ही बेहतर विकल्प है। एडोब यूजर्स को PDF को Word, Excel या PowerPoint में कनवर्ट करने की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें:

Huawei Mate 20 Pro 27 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा ये हैं खास फीचर्स

Oppo A7 पावरफुल बैटरी और कैमरा फीचर्स के साथ लॉन्च, Redmi Note 6 Pro से है मुकाबला

मोबाइल यूजर्स को झटका, बंद होगी फ्री इनकमिंग सेवा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.