Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dussehra 2023 Stickers: दशहरा के पावन पर्व पर अपनों को भेजें WhatsApp स्टीकर्स और GIF, फॉलो करें ये स्टेप्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 07:59 AM (IST)

    How to Download Dussehra 2023 Stickers विजयादशमी के पावन पर्व पर अपनों को एक खास अंदाज में हैप्पी दशहरा कह सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप पर अपने कॉन्टैक्ट्स को दशहरा के स्टीकर्स भेज सकते हैं। अच्छी बात ये है कि वॉट्सऐप दशहरा स्टीकर भेजने के लिए आपको अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। ऐप पर ही स्टीकर्स की सुविधा मिल जाती है।

    Hero Image
    दशहरा के पावन पर्व पर अपनों को ऐसे भेजें WhatsApp स्टीकर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। How to Download Dussehra 2023 Stickers: आज भारत भर में विजयादशमी और दशहरा (Vijayadashami 2023) की धूम रहेगी। यह दिन भगवान श्री राम की रावण पर विजय के रूप में खास माना जाता है।

    आज के ही दिन रावण का वध कर राम अयोध्या लौटे थे। इस पावन अवसर पर आप भी वॉट्सऐप के जरिए दोस्तों, रिश्तेदारों को हैप्पी दशहरा विश कर सकते हैं। इसके लिए अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को स्टीकर्स और जीआईएफ भेज सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पर ऐसे भेजें दशहरा स्टीकर्स और जीआईएफ

    अगर आप गूगल जीबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको दशहरा स्टीकर्स के लिए अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। आपको वॉट्सऐप पर ही सारे स्टीकर्स और जीआईएफ मिल जाते हैं-

    • सबसे पहले वॉट्सऐप को ओपन करना होगा।
    • अब जिस कॉन्टैक्ट को हैप्पी दशहरा विश करना चाहते हैं, उसके चैट पेज पर आना होगा।
    • अब जैसे ही मैसेज सेंड करने के लिए टाइपिंग पर आते हैं, गूगल जी बोर्ड खुल जाता है।
    • यहां स्टीकर्स और जीआईएफ का ऑप्शन भी नजर आएगा।
    • स्टीकर पर क्लिक करने के साथ ही सर्च आइकन नजर आएगा।
    • यहां Happy Dussehra 2023 टाइप करना होगा।
    • सर्च करने के साथ ही दशहरा के सारे स्टीकर्स स्क्रीन पर नजर आते हैं।
    • किसी भी एक स्टीकर पर टैप करते हैं तो यह सेंड हो जाता है।
    • जीआईएफ के लिए स्टीकर के दांयी ओर GIF पर क्लिक करना होगा।
    • यहां ravan, ram, Happy Dussehra 2023, ram and ravan जैसे कीवर्ड से जीआईएफ सर्च कर सकते हैं।
    • इन कीवर्ड को सर्च करने के साथ ही स्क्रीन पर दशहरा से जुड़े जीआईएफ नजर आते हैं।
    • किसी भी जिआईएफ पर टैप करते हैं तो यह कॉन्टैक्ट को सेंड हो जाता है।

    भेजे हुए स्टीकर्स को लॉन्ग प्रेस कर फेवरेट में ऐड कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद दूसरे कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप स्टीकर से ही अपनी फेवरेट स्टीकर भेज सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः अब एक ही App में दो नंबर से बारी-बारी चला सकेंगे WhatsApp, Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने पेश किया नया फीचर

    सभी कॉन्टैक्ट को एक ही बार में ऐसे कहें Happy Dussehra 

    वॉट्सऐप पर सभी कॉन्टैक्ट को एक साथ दशहरा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप के ब्रॉडकास्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    1. इसके लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    2. अब टॉप राइट साइड पर नजर आ रहे तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    3. अब मेन्यू से New Broadcast पर टैप करना होगा।
    4. अब कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना होगा।
    5. कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करने के बाद एक चैट पेज ओपन होगा।
    6. यहां सारे कॉन्टैक्ट को ऊपर बताए तरीके से स्टीकर या जीआईएफ भेज सकते हैं।

    बता दें, वॉट्सऐप के इस फीचर के साथ एक बार में सबको मैसेज किया जाता है। आपके कॉन्टैक्ट्स को यह मैसेज पर्सनली ही मिलता है।