Smartphone Blast: भूलकर भी ना दोहराएं ये गलतियां! नहीं तो फट सकती है स्मार्टफोन की बैटरी
आए दिन स्मार्टफोन की बैटरी फटने की खबरें आती हैं। ऐसे में कई बार इसका कारण बैटरी का डिफेक्टेड होना होता है तो कभी यूजर खुद इसके लिए जिम्मेदार होता है। कुछ लापरवाहियों की वजह से बैटरी के फटने का खतरा बढ़ता है। (फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Smartphone Blast: स्मार्टफोन की बढ़ती उपयोगिता के बाद से ही यह आज हर किसी के लिए के लिए बड़ी जरूरत है। डिजिटल होते जमाने में हर सुविधा आपके इस छोटे से डिवाइस में मौजूद है। यहां तक कि अगर आपकी जेब में अगर नगदी नहीं है लेकिन स्मार्टफोन मौजूद है तब भी आपका काम बन जाएगा, क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट सुविधा ऐसे समय में काम आ जाती है।
स्मार्टफोन की बढ़ती उपयोगिता की वजह से ही लगभग सारा दिन यूजर इसका इस्तेमाल करता है। ऐसे में कई बार यह यूजर के लिए एक बड़ी परेशानी भी खड़ी कर देता है। स्मार्टफोन के लगभग सारा दिन इस्तेमाल होने से इसकी बैटरी गर्म होने लगती है, जिससे कई बार बैटरी के फटने तक की घटनाएं घटती हैं।
स्मार्टफोन तो हर यूजर के पास है लेकिन फिर भी हम स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के मामले में कई ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं जिनकी वजह से ही बैटरी फटने का खतरा बढ़ता है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन यूजर की किन गलतियों की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी फटने का खतरा बढ़ता है।
चार्जिंग के दौरान फोन पर गेम खेलना या कॉल पर बात करना
स्मार्टफोन को चार्ज करने में यूजर कई लापरवाहियां बरतते हैं। कुछ स्मार्टफोन यूजर चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन पर गेम खेलना या दूसरे हैवी टास्क परफोर्म करते हैं जिनकी वजह से बैटरी गर्म होकर फटने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए स्मार्टफोन को चार्ज करने के दौरान इसे इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है।
किसी भी चार्जर का इस्तेमाल करना
इसी तरह स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए किसी भी चार्जर का इस्तेमाल भी आपके लिए मुसीबत बन सकता है। कई बार यूजर फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर का इस्तेमाल करते हैं जबकि सारे स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते. ऐसी गलती की वजह से भी बैटरी पर असर पड़ता है।
स्मार्टफोन डेड होने के बाद ही चार्ज करना
स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 80-20 का फॉर्मूला ही अप्लाई करना चाहिए। स्मार्टफोन की बैटरी डेड होने के बाद ही चार्जिंग करने की बजाय इसे 20 प्रतिशत चार्जिंग रहने पर ही चार्ज कर लेना चाहिए। इसके अलावा स्मार्टफोन को 100 प्रतिशत चार्ज करना भी समझदारी नहीं मानी जाती। इसकी बजाय स्मार्टफोन को केवल 80 फीसदी तक ही चार्ज करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।