Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नया स्मार्ट एयर प्यूरीफायर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, खरीदारी से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    Smart air purifier फेस्टिव सीजन चल रहा है। इसी के साथ देश में दिवाली का पर्व मनाए जाने की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। साल के इन दो महीनों में ही सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण की खबरें आती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर के लिए एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    स्मार्ट एयर प्यूरीफायर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों शुरू होने जा रही हैं। फेस्टिव सीजन चल रहा है। इसी के साथ देश में दिवाली का पर्व मनाए जाने की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं।

    साल के इन दो महीनों में ही सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण की खबरें आती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर के लिए एक नया एयर प्यूरीफायर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखा जाना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर प्यूरीफायर के लिए ये बातें जरूरी

    ब्रांड का रखा जाना चाहिए ध्यान

    अगर आप एक नया एयर प्यूरिफायर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो किसी लोकल कंपनी के प्रोडक्ट पर पैसा लगाना समझदारी नहीं होगी। पिछले कुछ समय से कई पॉपुलर ब्रांड ग्राहकों को स्मार्ट प्यूरिफायर जैसे प्रोडक्ट की सुविधा दे रहे हैं।

    किसी पॉपुलर ब्रांड के प्रोडक्ट पर पैसा लगाते हैं तो एयर प्यूरिफायर की बढ़िया क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी के लिए परेशान नहीं होंगे। एक बार का खर्चा सालों की सुविधा बनेगा।

    साइज और मॉडल का भी रखें ध्यान

    बाजार में खरीदारी के लिए जाएंगे तो आपको एक से बढ़कर एक ब्रांड के प्रोडक्ट अलग-अलग साइज में मिलेंगे। ऐसे में यह तय किया जाना जरूरी है कि आपकी जरूरत क्या है।

    नहीं चाहते हैं कि प्यूरीफायर घर में बहुत ज्यादा जगह घेरे तो छोटे बॉक्स साइज के प्रोडक्ट को चुना जा सकता है। वहीं एक बड़ा प्यूरीफायर खरीदते हैं तो यह हवा की क्वालिटी को ज्यादा तेजी से क्लीन कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ेंः itel A70: 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ आया नया सस्ता Smartphone, चेक करें फीचर्स

    स्मार्ट प्यूरीफायर खरीदने का क्या है फायदा

    रेगुलर प्यूरीफायर की जगह स्मार्ट प्यूरीफायर पर पैसा लगाते हैं तो यह कुछ महंगा पड़ सकता है। हालांकि, महंगे प्यूरीफायर के साथ आपकी सुविधाएं भी बेहतर होंगी। इस डिवाइस को कंट्रोल करने का एक्सेस आपके पास स्मार्टफोन के साथ होगा। प्यूरीफायर के सभी फीचर्स और एयर फिल्टर क्वालिटी को चेक कर रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं।