Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी फेसबुक वॉल को एक नए Attractive तरीके से ऐसे करें डिजाइन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2015 05:26 PM (IST)

    आपकी Facebook wall एफबी दोस्तों और रिश्तेदारों पर अच्छा इम्प्रैशन डालें, इसके लिए आप उसे आकर्षक तरीके से डिजाइन भी कर सकते हैं,इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, इन्हें फॉलो करें और बना लें अपनी फेसबुक वॉल को अट्रैक्टिव

    आपकी Facebook wall एफबी दोस्तों और रिश्तेदारों पर अच्छा इम्प्रैशन डालें, इसके लिए आप उसे आकर्षक तरीके से डिजाइन भी कर सकते हैं, ताकि वह और ज्यादा स्टाइलिश लगें। इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, इन्हें फॉलो करें और बना लें अपनी फेसबुक वॉल को अट्रैक्टिव:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले अपनी किसी भी बेस्ट पिक्चर को सेलेक्ट करें, जिसे आप फेसबुक पर दिखाना चाहते हैं और फिर यहां क्लिक करें Click Here.

    अब इन स्टेप्स को फॉलो करें:

    1: अब ‘Upload Image File’ से आपको अपनी तस्वीर का चुनाव करना है और ‘UPLOAD IMAGE’ बटन पर क्लिक करना है और बस अब आपकी तस्वीर अपलोड हो जाएंगी।

    2: अब आपको इस पेज पर उपलब्ध ‘CONVERT AND RESIZE’ ऑप्शन पर जाना होगा, ताकि यहां से आप अपनी तस्वीर 321*322 फॉर्मेट में रीसाइज कर सकें।

    रीसाइज करते समय ‘Keep Proportions’ बॉक्स में लगे टिक को रिमूव कर दें और अब चौड़ाई को 321 और ऊंचाई को 322 रखें और फिर ‘RESIZE IMAGE’ पर क्लिक करें। अब आप देखेंगे कि नई रीसाइज तस्वीर को सेव करने के लिए पूछा जा रहा है, इसलिए किसी भी फोल्डर को सेलेक्ट करके उसमें तस्वीर सेव कर दें।

    3:अब एक महत्वपूर्ण स्टेप है इसके लिए यहां क्लिक करें Click here और अपनी नई रीसाइज की हुई पिक्चर को 1 स्टेप की तरह फॉलो करते हुए अपलोड करें।

    जैसे ही आपकी अपलोड खत्म हो जाती है, आप रीडरेक्ट हो जाएंगे और तब आपको टॉप पर ‘SPLIT IMAGE’ बॉक्स पर क्लिक करना होगा और कुछ लाइनों (Rows) को =3 और कॉलम्स (Columns) की संख्या भी =3 करनी होगी और फिर ‘SPLIT IMAGE’ बटन पर क्लिक करना होगा।

    उदाहरण के लिए नीचे इमेज को देखें:


    आपकी इमेज को टुकड़ों में बंटने के लिए कुछ समय लगेगा और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब एक win rar file आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगी, जैसे ही डाउनलोड खत्म होगा, इस win rar file को किसी नए फोल्डर में अपने पीसी पर सेव कर लें और अब उसे win rar से बाहर छांट लें।

    आपको छांटे हुए फोल्डर में तस्वीर के 9 हिस्से मिलेंगें और उनका नाम (1)-0-0, (1)-0-1, (1)-0-2 ……… (1)-2-1, (1)-2-2 जैसे रख सकते है।

    अब अपने फेसबुक प्रोफाइल के नए एल्बम में इन सभी 9 इमेजेस को रिवर्स ऑर्डर में अपलोड करें।

    नोट- 9 इमेजेस को रिवर्स ऑर्डर में अपलोड करें (नीचे से ऊपर तक), इसका मतलब है कि एक नई एल्बम में (1)-2-2, (1)-2-1, …… to (1)-0-0 ऐसे अपलोड करें और टॉप से बॉटम तक सभी 9 अपलोडेड इमेजेस में अपना प्रोफाइल नेम टैग करें, ताकि वह tagged तस्वीरें आपके प्रोफाइल की वॉल पर दिखने लगें।


    आपकी टैगिंग पूरी होने के बाद, तस्वीर नीचे की की तरह दिखेगी


    अब इससे आगे इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आप किसी दोस्त के द्वारा उसकी तस्वीर में टैग न किए जाएं, क्योंकि अगर आप कोई tags एक्सेप्ट करते हैं, तो यह नई टैग हुई तस्वीरें, हमारी पुरानी splitted तस्वीरों को रिप्लेस करके प्रोफाइल वॉल पर दिखनी शुरू हो जाएंगी

    ध्यान दें- Splitting इमेजेस केवल कुछ ही तस्वीरों को अच्छा परिणाम देंगी जैसे कि स्क्वेयर टाइप का रेजोल्यूशन, लेकिन सभी प्रकार की तस्वीरों को नहीं, इसलिए बेहतर split पाने के लिए कोई अच्छा सा स्क्वेयर फॉर्मेट रखें। कोशिश करें ऐसी तस्वीरों का चुनाव करने की जो आपके फेस या आधी बॉडी को कंटेंन करें क्योंकि अगर आप फुल बॉडी को कंटेंन करने वाली तस्वीर चुनते हैं, तब splitting में कुछ परेशानी आ सकती है।