Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dating App Scam: डेटिंग के चक्कर में कहीं सिर न पड़ जाए बड़ी आफत, आपके साथ न हो स्कैम; इन बातों का रखें ध्यान

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 06:00 PM (IST)

    ऑनलाइन डेटिंग करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इन दिनों डेटिंग ऐप स्कैमर्स का अड्डा बन चुका है। नई-नई दोस्ती को लेकर पहले से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। डेटिंग ऐप पर एक छोटी सी भूल आपको एक बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो एक बड़ी आफत को टाला जा सकता है।

    Hero Image
    Dating App Scam: डेटिंग के चक्कर में कहीं सर न आ जाए बड़ी आफत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाना इन दिनों एक ट्रेंड बन चुका है। एक पार्टनर की खोज में हर दूसरा इंटरनेट यूजर डेटिंग ऐप्स का सहारा ले रहा है।

    हालांकि, यही डेटिंग ऐप्स स्कैमर्स का भी अड्डा बन चुके हैं। एक जरा सी भूल यूजर के सर बड़ी मुसीबत ला देती है। आपके साथ डेटिंग ऐप पर स्कैम न हो, इसके लिए इन पांच बातों का ध्यान रख सकते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफाइल चेक करना जरूरी

    किसी भी नए डेटिंग ऐप पर पार्टनर खोज रहे हैं तो जल्दबाजी न दिखाएं। किसी से नई-नई बात होना शुरू हुई है तो प्रोफाइल को चेक करना न भूलें।

    बात आगे बढ़ाने से पहले नए शख्स की फोटो, बायो और मैसेजिंग स्टाइल पर खास कर ध्यान दें। किसी भी तरह की संदिग्ध एक्टिविटी को लेकर अलर्ट रहें और अपनी पर्सनल जानकारियां शेयर न करें।

    चैटिंग ही नहीं, कॉलिंग का भी लें सहारा

    डेटिंग ऐप पर किसी से बातें करना शुरू कर दिया है और दोस्ती आगे बढ़ रही है तो मीटिंग के लिए चैटिंग तक ही सीमित न रहें। अपने पार्टनर से मिलने की कोशिश करें।

    उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात करें। यह डेटिंग ऐप पर किसी शख्स की ऑथेंटिसिटी के लिए बेहद जरूरी है। पार्टनर हर बार आनाकानी करे तो तुंरत अलर्ट हो जाएं।

    ये भी पढ़ेंः Realme narzo 70 Pro 5G की लॉन्च डेट से हटा पर्दा, इस दिन करेगा Smartphone धमाकेदार एंट्री

    कुछ भी संदिग्ध होने पर करें रिपोर्ट

    अगर डेटिंग ऐप पर किसी तरह की संदिग्ध एक्टिविटी को पाते हैं तो खुद बचने के साथ -साथ दूसरों को भी मुसीबत से बचाएं। इस तरह की प्रोफाइल को नजरअंदाज न करें।

    इसके बजाय इस प्रोफाइल को लेकर रिपोर्ट करें।

    खुद को जागरुक रखें

    किसी भी नए डेटिंग ऐप पर देखा-देखा प्रोफाइल बना रहे हैं तो खुद को जागरुक रखें। इस तरह के डेटिंग ऐप स्कैम को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं।

    इस तरह के स्कैम को लेकर रेड फ्लैग्स के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाएं और उन्हें डेटिंग ऐप पर इस्तेमाल करें।

    पैसों की मदद करने से बचें

    डेटिंग ऐप पर स्कैमर्स यूजर को पहले दोस्त बनाते हैं और अच्छा-खासा समय बीत जाने तक यूजर का विश्वास जीतते हैं।

    जैसे ही दोस्ती को लंबा समय हो जाता है स्कैमर यूजर से पैसों की मदद मंगाने लगते हैं। डेटिंग ऐप पर थोड़ी बहुत जान-पहचान के साथ पैसों की मदद करने से बचें।