Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर बनाएं अपने मनपसंद कस्टम स्टिकर, फोटो अपलोड करते ही चुटकियों में बनेगा काम

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 07:30 PM (IST)

    वॉट्सऐप पर यूजर्स को फोटो अपलोड करके कस्टम स्टिकर बनाने की सुविधा मिली है। पहले ये सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध थी। लेकिन अब इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है। इस फीचर का कैसे इस्तेमाल करते हैं और इससे क्या-क्या कर सकते हैं। सब यहां बताने वाले हैं। फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

    Hero Image
    वॉट्सऐप पर कस्टम स्टिकर बनाने के लिए फॉलो करें ये तरीके

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप ने कहा कि वह जाने-माने GIF सर्च प्लेटफॉर्म Giphy के साथ मिलकर अपने स्टिकर ऑफरिंग सर्विस को पहले से बेहतर कर रहा है। इसका मकसद यूजर्स को मैसेजिंग ऐप के भीतर ही स्टिकर से इंगेंज करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp-Giphy साझेदारी वॉट्सऐप यूजर्स को अपनी चैट विंडो में स्टिकर आइकन पर टैप करके स्टिकर खोजने और शेयर करने की सुविधा देगी। यूजर्स टेक्स्ट या इमोजी सर्च का इस्तेमाल करके विस्तारित लाइब्रेरी को ब्राउज कर सकते हैं, जिससे किसी भी बातचीत के लिए सही स्टिकर खोजना आसान हो जाता है।

    कस्टम स्टिकर मेकर फीचर

    WhatsApp के पास दुनियाभर के मैसेजिंग ऐप्स में सबसे बड़ा यूजर बेस है। iOS पर इसके सफल लॉन्च के बाद प्लेटफॉर्म अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपना कस्टम स्टिकर मेकर फीचर शुरू कर रहा है। यह टूल यूजर्स को अपनी तस्वीरों से स्टिकर बनाने या क्रॉपिंग, टेक्स्ट जोड़ने और ड्राइंग जैसे एडिटिंग ऑप्शन का उपयोग करके मौजूदा स्टिकर को बदलने की सुविधा भी देता है। इस फीचर को धीरे-धीरे बेहतर किया जा रहा है।

    कैसे करना है इस्तेमाल?

    iPhone यूजर्स के बाद अब ये फीचर एंड्रॉइड यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। इसे कैसे इस्तेमाल करना है। नीचे प्रोसेस बताया गया है। 

    स्टेप 1- वॉट्सऐप पर उस चैटबॉक्स को ओपन करें जहां स्टिकर भेजना चाहते हैं।

    स्टेप 2- इसके बाद इमोजी आइकन पर टैप करें।

    स्टेप 3- यहां चार ऑप्शन मिलेंगे, पहला- इमोजी, दूसरा- GIF, तीसरा- अवतार और चौथा स्टिकर- जिस पर क्लिक करना है।

    स्टेप 4- यहां पेंसिल वाले आइकन पर टैप करें। जिसके बाद फोटो अपलोड करने का ऑप्शन आएगा।

    स्टेप 5- अपने हिसाब से किसी भी फोटो को सेलेक्ट कर लें। आपके सामने कस्टम स्टिकर बनकर आ जाएगा।

    स्टेप 6- यहां कस्टम स्टिकर को अपने हिसाब से एडिट करने की भी सुविधा मिलती है।

    स्टेप 7- अब सेंड आइकन पर टैप करके स्टिकर को शेयर कर दें। 

    ये भी पढ़ें- WhatsApp Meta AI से बनवाएं मनपसंद इमेज, नया फीचर मिलते ही बदल गया यूजर्स का एक्सपीरियंस