Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Metro की लंबी लाइन में खड़े होने की झंझट खत्म, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 19 May 2023 07:00 PM (IST)

    यात्री अब चेन्नई मेट्रो का टिकट वॉट्सऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। नया ई-टिकट बुधवार को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के एमडी ई सिद्दीकी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया। यात्रियों को मैसेजिंग ऐप के जरिए बुक किए गए टिकटों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। (फोटो-जागरण )

    Hero Image
    Chennai Metro Rail Limited, or CMRL, has announced WhatsApp ticket booking for its commuters

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी कतारों से बचना चाहते हैं? अगर आप चेन्नई में रहते हैं तो ये खबर आपका दिन बना सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Chennai Metro Rail Limited) अब यूजर्स को वॉट्सऐप पर मेट्रो ट्रेन टिकट बुक करने देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो टिकट बुक करने में चैटबॉट आपकी मदद करेगा। आइए आपको आसान से स्टेप से बताते हैं कि आप कैसे अपने फोन के वॉट्सऐप से मेट्रो टिकट को बुक कर पाएंगे।

    चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुरू किया नया फीचर

    चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (CMRL) ने चेन्नई मेट्रो यात्रियों के लिए टिकटिंग प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए एक नई सेवा शुरू की है। उन्होंने Tanla Solution की सहायक कंपनी कैरिक्स के साथ मिलकर एक वॉट्सऐप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सेवा शुरू की है।

    अब आपको लंबे लाइन में खड़े होकर मेट्रो टिकट के लिए इंतजार नहीं करना होगा। आप बस अपने वॉट्सऐप से मेट्रो की टिकट बुक कर पाएंगे। आइए आपको बताते हैं आप कैसे अपने फोन से इसे कैसे बुक कर पाएंगे।

    इन स्टेप को फॉलो कर बुक कर सकते हैं मेट्रो टिकट

    1. आपको CMRL वॉट्सऐप नंबर (+91 8300086000) पर एक मैसेज भेजना होगा, जो शहर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर डिस्प्ले किया जाएगा।
    2. यहां आपको अपनी पसंदीदा भाषा के रूप में अंग्रेजी या तमिल चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से एक को आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
    3. यहां आपको दो विकल्पों में से चुनने के लिए कहा जाएगा: टिकट बुक करें और नजदीकी मेट्रो स्टेशन खोजें।
    4. Book Your Ticket विकल्प पर क्लिक करने पर, आपको अपना मूल और गंतव्य स्टेशन चुनने के लिए कहा जाएगा।
    5. आप एक बार में अधिकतम छह टिकट बुक कर सकते हैं।
    6. इसके अलावा यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप पेमेंट कर सकते हैं।
    7. पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद, आपको एक क्यूआर टिकट भेजा जाएगा।
    8. इन ई-टिकटों को ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन गेट पर मान्य किया जाएगा।