Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL में अपना नंबर करना चाहते हैं पोर्ट? यहां जान लें तरीका, घर बैठे हो जाएगा काम

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 12:24 PM (IST)

    जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कीमतों में बढ़ोतरी 25 प्रतिशत तक की गई थी। इसलिए काफी ग्राहक BSNL से जुड़ गए थे। ऐसे में अगर आप भी BSNL में अपना नंबर पोर्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं। ये प्रक्रिया काफी आसान है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    BSNL में नंबर पोर्ट करने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस साल जुलाई में जियो, एयरटेल और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ की कीमतों में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। इसका असर ये हुआ कि काफी सारे ग्राहक सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ जुड़ गए। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि BSNL अभी भी किफायती कीमतों पर प्रीपेड प्लान ऑफर करता है और कंपनी के 4G नेटवर्क भी देश के बड़े हिस्से में मौजूद हैं। अगर आप भी अपने किसी पुराने नेटवर्क को छोड़कर BSNL में पोर्ट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। यहां हम आपको ऑनलाइन मेथड के साथ-साथ ऑफलाइन तरीके के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे करें BSNL में अपना नंबर पोर्ट

    BSNL में मोबाइल नंबर पोर्ट करना एक आसान प्रोसेस है। सबसे पहले, यूजर्स को अपने मौजूदा मोबाइल नंबर के बाद 'PORT' टेक्स्ट के साथ 1900 पर एकमैसेज भेजकर एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) जनरेट करना होगा।

    पोर्टिंग प्रोसेस शुरू करने के लिए ये कोड बहुत ज़रूरी है। एक बार ये कोड मिलने के बाद, यूजर्स या तो पास के BSNL स्टोर पर जा सकते हैं या ऑनलाइन प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं। ऑनलाइन प्रोसेस करने के लिए, यूजर्स को BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, 'MOBILE NUMBER PORTABILITY' सेक्शन पर नेविगेट करना होगा और जरूरी डिटेल के साथ UPC एंटर करना होगा। सबमिट होने के बाद, बीएसएनएल अनुरोध को प्रोसेस करेगा और यूजर्स को स्विच के बारे में अपडेट दिए जाएंगे।

    BSNL में ऑनलाइन मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए जानें स्टेप्स:

    • BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • फिर 'मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी' सेक्शन पर जाएं।
    • अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और जनरेट किया गया यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) एंटर करें।
    • फिर जरूरी पर्सनल और आइडेंटिफिकेशन डिटेल एंटर करें।
    • अपना पसंदीदा बीएसएनएल प्लान (प्रीपेड या पोस्टपेड) सेलेक्ट करें।
    • फिर फॉर्म सबमिट करें और बीएसएनएल से कंफर्मेशन का इंतजार करें।
    • पोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीएसएनएल का सिम कार्ड डालें।

    ऑफलाइन मेथड भी जान लें

    ग्राहक वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ और यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) के साथ किसी भी BSNL स्टोर पर जा सकते हैं। स्टोर पर, उन्हें पोर्टिंग फॉर्म भरना होगा, जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे और एक प्लान सेलेक्ट करना होगा। फॉर्म जमा करने के बाद पोर्टिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: इस समय लॉन्च हो सकता है Xiaomi का पावरफुल कैमरा वाला फोन, लॉन्च डिटेल हुई लीक