Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! फोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, नहीं तो बैटरी जल्दी हो सकती है खराब

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 07:00 AM (IST)

    smartphone battery charging tips अधिकतर लोग मोबाइल चार्ज करते वक्त ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से फोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। तो आज हम आपको यहां उन गलतियों के बारे में विस्तार से बताना जा रहे हैं।

    Hero Image
    स्मार्टफोन की मुख्य फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं। ज्यादा उपयोग करने से मोबाइल की बैटरी खत्म हो जाती है और चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन चार्ज करने के दौरान हम कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे फोन की बैटरी को बहुत नुकसान होता है। तो आज हम आपको यहां उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोग अक्सर डिवाइस चार्ज करते समय करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार फोन चार्जिंग पर लगाना

    स्मार्टफोन विशेषज्ञों का मानना है कि फोन को बार-बार चार्ज से बैटरी पर दबाव पड़ता है। हमेशा ध्यान रखें कि जब फोन की बैटरी 20 प्रतिशत या उससे कम हो, तो तभी उसे चार्ज करें। इससे बैटरी पर दबाव नहीं पड़ेगा और बैटरी जल्दी खराब नहीं होगी।

    फास्ट चार्जिंग वाले थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करना

    कई बार लोग फोन जल्दी चार्ज करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये ऐप लगातार बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं, जिससे बैटरी खर्च होती है। साथ ही डाटा लीक होने का खतरा भी बना रहता है। तो भूलकर भी इन थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग न करें।

    फोन चार्ज करते समय कवर न हटाना

    ज्यादातर लोग मोबाइल कवर के साथ फोन चार्जिंग पर लगा देते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे फोन की बैटरी पर दबाव पड़ता है और खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। चार्ज करते समय फोन का कवर हटा दें और उसकी जगह एक पतला कपड़ा रख दें। इससे डिस्प्ले और बैटरी को बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा। 

    मोबाइल को किसी अन्य चार्जर के साथ चार्ज करना

    कई बार लोग अपने मोबाइल को किसी और चार्जर से चार्ज करने लगते हैं। ऐसा करने से बैटरी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। तो हमेशा याद रखें कि अपने फोन को उसके साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें। इससे आपके डिवाइस की बैटरी खराब नहीं होगी।