BSNL दे रहा है करोड़ों यूजर्स को दो बड़े ऑफर: बिग डेटा प्लान से लेकर 1 रुपये में मिल रहा SIM
बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए दो शानदार ऑफर लेकर आया है। पहले ऑफर में कंपनी 1999 रुपये में एक साल की वैधता वाला अनलिमिटेड कॉलिंग और 600GB डेटा प्लान दे रही है। वहीं दूसरे ऑफर में बीएसएनएल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिर्फ 1 रुपये में नया सिम कार्ड दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डेटा मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL अपने करोड़ों यूजर्स को इस वक्त दो बड़े ऑफर दे रहा है, जहां एक तरफ कंपनी बिग डेटा प्लान ऑफर कर रही है तो दूसरी तरफ सिर्फ 1 रुपये में सिम कार्ड के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी मिल रहा रहा है।
पहले ऑफर की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा बेनिफिट्स और अन्य सुविधाओं वाला शानदार लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान पेश कर रही है जिसमें एक साल की वैधता वाला 1,999 रुपये का प्लान है। यह कंपनी का अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स वाला यह सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है।
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एयरटेल 2,249 रुपये में 365 दिनों के लिए 30GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट दे रहा है, जबकि जियो के 365 दिनों के रिचार्ज प्लान की कीमत 3,599 रुपये है। हालांकि इसमें सबसे कम कीमत पर बीएसएनएल 1,999 रुपये वाला ये शानदार प्लान ऑफर कर रहा जिसमें कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
BSNL का 1,999 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस शानदार 1,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 600 GB डेटा मिलता है। यह प्लान भारत के सभी बीएसएनएल सर्किलों में उपलब्ध है। यानी इस एक वन-टाइम रिचार्ज प्लान के साथ आपको हर महीने रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा बीएसएनएल एक खास ऑफर भी दे रहा है।
1 रुपये में मिल रहा SIM
बिग डेटा प्लान के अलावा बीएसएनएल स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 1 रुपये में नया SIM दे रहा है जिसके साथ आपको 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और मात्र 1 रुपये में मिलने वाला है। इतना ही नहीं अगर आप SIM पोर्ट करवाते हैं तो भी आप सिर्फ 1 रुपये में इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। हालांकि यह ऑफर सिर्फ 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच ही मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।