Move to Jagran APP

Jio और Airtel को मिलेगी जोरदार टक्कर, ये हैं BSNL के सस्ते अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा प्लान

BSNL Best Broadband Plans इन प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। कुछ प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आज हम ऐसे ही 1000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट BSNL ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आये हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 02 Nov 2021 12:48 PM (IST)Updated: Tue, 02 Nov 2021 12:48 PM (IST)
Jio और Airtel को मिलेगी जोरदार टक्कर, ये हैं BSNL के सस्ते अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई-स्पीड डेटा प्लान
यह BSNL की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है.

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से कई शानदार ब्रॉडबैंड प्लान पेश किये जाते हैं। यह ब्रॉडबैंड प्लान Jio और Airtel के मुकाबले काफी सस्ते हैं। साथ ही इन प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के अलावा मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। कुछ प्लान में ओटीटी प्लेटफॉर्म का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। ऐसे ही 1000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट BSNL ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आये हैं, जो इस प्रकार हैं-

loksabha election banner

BSNL का 299 वाला प्लान

BSNL के 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 100GB डेटा दिया जाता है। इसकी अधिकतम स्पीड 10Mbps है। ग्राहक के 100GB डेटा खपत होने के बाद स्पीड 2Mbps रह जाती है। BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान को 6 माह बाद 399 रुपये वाले BSNL ब्रॉडबैंड प्लान में बदलने का ऑप्शन दिया जाता है। इस तरह ग्राहक को 399 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त लैंडलाइन कनेक्शन की सुविधा मिलती है। इस ब्रॉडबैंड प्लान में कई सारे ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।

BSNL का 399 वाला प्लान

BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में 200GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान भी अधिकतम 10Mbps स्पीड के साथ आता है। वहीं 200GB डेटा खपत के बाद स्पीड घटकर 2Mbps रह जाएगी। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी दिया जा रहा है।

BSNL 555 वाला प्लान

BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में 500GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड 10Mbps स्पीड है। 500GB डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps रह जाती है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।

BSNL 779 वाला प्लान

BSNL के इस प्लान में 779GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी टॉप स्पीड 10Mbps है। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 2Mbps रह जाएगी। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान Disney Plus Hotstar के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.