टूटे हुए स्क्रीनगार्ड के साथ फोन क्यों नहीं चलाना चाहिए? एक गलती पड़ सकती है भारी
आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। फोन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड का उपयोग करते हैं लेकिन टूटे स्क्रीन गार्ड के इस्तेमाल से फोन की असली स्क्रीन को खतरा हो सकता है। इससे टच रिस्पॉन्स कम हो सकता है व्यूइंग एक्सपीरियंस खराब हो सकता है और धूल या पानी जाने का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए टूटे हुए स्क्रीन गार्ड को तुरंत बदल लेना चाहिए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस डिवाइस की मदद से कई काम मिनटों में हो जाते हैं, लेकिन कभी गलती से फोन हाथ से छूट जाए या फोन की स्क्रीन पर कुछ लग जाए तो जान हलक में आ जाती है। इसलिए आज हम में से ज्यादातर लोग फोन की स्क्रीन को सेफ रखने के लिए इस पर स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो स्क्रीन गार्ड टूट जाने के बाद भी इसे चेंज नहीं करवाते। टूटे हुए स्क्रीन गार्ड के साथ फोन इस्तेमाल करना बहुत से लोगों को मामूली सी बात लगती है, लेकिन इससे कुछ गंभीर नुकसान हो सकते हैं। चलिए इसक बारे में विस्तार से जानते हैं...
फोन की असली स्क्रीन को खतरा
अगर आप फोन का स्क्रीनगार्ड टूट जाने के बाद भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे डिवाइस की असली स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि गिरने या दबाव पड़ने पर ये टूटा हुआ स्क्रीनगार्ड सुरक्षा नहीं देगा। इससे आपके फोन की डिस्प्ले तक क्रैक हो सकती है, जिसकी वजह से आपको बाद में इसे ठीक करवाने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
कम हो सकता टच रिस्पॉन्स
इतना ही नहीं स्क्रीन गार्ड टूटा होने की वजह से फोन का टच रिस्पॉन्स कम हो सकता है क्योंकि स्क्रीन गार्ड टूटने के बाद स्क्रीन पर दरारें होने से टच रिस्पॉन्स स्लो हो सकता है। यानी आपको गेम खेलते वक्त या टाइपिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान दिक्कत हो सकती है।
खराब व्यूइंग एक्सपीरियंस
टूटे हुए स्क्रीन गार्ड पर दरारें या धुंधलापन आ सकता है, जिससे खराब व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल सकता है। यानी आपको स्क्रीन पर कंटेंट देखने में दिक्कत आ सकती है। इसकी वजह से आपकी आंखों पर भी ज्यादा जोर पड़ सकता है।
धूल या पानी जाने का खतरा
अगर स्क्रीन गार्ड की दरारों से धूल या नमी फोन की स्क्रीन तक पहुंच जाए, तो फोन को अंदरूनी हिस्से डैमेज हो सकते हैं। इसकी वजह से फोन की टच भी खराब हो सकती है या स्क्रीन में धब्बे आ सकते हैं। आजकल बारिश भी काफी ज्यादा हो रही है, ऐसे में आपको बिलकुल भी रिस्क नहीं लेना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।