Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bing Chat widget का एंड्रॉइड डिवाइस में करना चाहते हैं इस्तेमाल, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से बनेगा काम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 28 May 2023 02:36 PM (IST)

    Bing Chat widget for Android माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉइड में बिंग चैट विजेट का एलान किया था। यह बिंग चैट विजेट एंड्रॉइड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप भी एंड्रॉइड यूजर हैं तो यह आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। (फोटो- गूगल प्ले स्टोर)

    Hero Image
    Bing Chat widget for Android Know How To Get It, Pic Courtesy- Goggle Play Store

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने एनुअल इवेंट बिल्ड 2023 में यूजर्स के लिए कई बडे़ एलान कर चुकी है। कंपनी का फोकस इस बार एआई टेक्नोलॉजी पर अधिक था। यही वजह रही कि माइक्रोसॉफ्ट ने चैटजीपीटी में बिंग इंटीग्रेशन जैसे एलान किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bing Chat widget का कौन-से यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल?

    इसी कड़ी में माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉइड में भी बिंग चैट विजेट का एलान किया था। यह बिंग चैट विजेट खासकर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

    इस फीचर की मदद से एंड्रॉइड यूजर्स अपने एंड्रॉइड डिवाइस की होम स्क्रीन पर बिंग को प्लेस कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी एंड्रॉइड डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट बिंग विजेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए प्रॉसेस को फॉलो कर सकते हैं-

    Bing Chat widget को एंड्राइड डिवाइस में कैसे करें इस्तेमाल?

    • इसके लिए प्ले स्टोर से पहले बिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा।
    • ऐप इन्स्टॉल करने के बाद यूजर को अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर स्पेस खाली करनी होगी।
    • होम स्क्रीन पर प्रेस कर होल्ड करना होगा, ऐसा करने पर कस्टमाइजेशन ऑप्शन एक्टीवेट हो जाएगा।
    • यहां Widgets पर टैप करना होगा और विजेट पर होल्ड रखना होगा।
    • अब अलग-अलग होम स्क्रीन की इमेज का ऑप्शन नजर आएगा।
    • यहां से विजेट को ड्रैग कर होम स्क्रीन पर कहीं भी प्लेस कर सकते हैं।
    • फिंगर को रिलीज करने के साथ ही होम स्क्रीन पर विजेट प्लेस हो जाता है।

    Bing Chat widget को कैसे करें रिसाइज?

    • Bing Chat widget को रिसाइज करने का भी ऑप्शन मिलता है। इसके लिए सबसे पहले होम पर विजेट को प्रेस कर होल्ड करना होगा।
    • फिंगर को हल्का सा उठाना होगा, यहां विजिट पर डॉट्स के साथ आउटलाइन नजर आएगी। यह आउटलाइन विजेट के साइज के लिए ही नजर आएगी।
    • Bing Chat widget को रिसाइज करने के लिए नजर आ रहे डॉट्स को ड्रैग करना होगा।
    • साइज अडजस्ट करने के बाद, विजेट के बाहर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही प्रॉसेस पूरा हो जाता है।