20 हजार से कम में खरीदना है नया स्मार्टफोन? यहां देखें बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट; मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Phones Under 20K अगर आप 20 हजार रुपये से कम में एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां आपको बेस्ट मॉडल्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं। ये फोन्स बेहतरीन परफॉर्मेंस बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरा के साथ आते हैं। यहां लिस्ट में Nothing OnePlus Realme और Oppo जैसे ब्रांड्स के मॉडल्स शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आजकल 20 हजार रुपये से भी कम में काफी अच्छे स्मार्टफोन्स मार्केट में मिल जाते हैं। इन फोन्स में बेहतर परफॉर्मेंस क साथ-साथ अच्छा कैमरा और बैटरी भी मिल जाती है। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां आपको 20 हजार रुपये से कम के बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट यहां बताने जा रहे हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।
CMF by Nothing Phone 2 Pro
भारत में ये फोन 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है। इसमें काफी यूनिक बैक पैनल देखने को मिलता है। ये फोन 6.77-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर, 256GB UFS 2.2 तक स्टोरेज, 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
OnePlus Nord CE 4 Lite
भारत में इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ये फोन 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 695 प्रोसेसर, 50MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Realme P3
रियलमी का ये फोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है। ये कीमत फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। इसमें 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 50MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 6,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Oppo K13
ये फोन भारत में 17,999 रुपये की कीमत पर बिकता है। ये कीमत फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। ये फोन 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 50MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा, 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Tecno Pova Curve
भारत में इस फोन का 6GB + 128GB वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलता है। ये फोन 144Hz, 6.78-इंच फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर, 64MP + 2MP रियर कैमरा यूनिट, 13MP सेल्फी कैमरा, 5,500mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।