Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best 5G Smartphones: 15 हजार से कम में खरीदने के लिए ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन, मिलते हैं दमदार फीचर्स

    अगर आप 15 हजार से कम में नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपका काम यहां आसान करने जा रहे हैं। क्योंकि हम यहां आपको 5 ऐसे ही अच्छे मॉडल की लिस्ट बताने जा रहे हैं। लिस्ट में बताए जा रहे फोन्स दमदार प्रोसेसर बेहतरीन कैमरा जबरदस्त डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 09 Nov 2024 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    ये हैं अभी खरीदने के लिए बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज की तारीख में 5G नेटवर्क देश के ज्यादातर हिस्सों में मौजूद हो गया है। ऐसे में नया फोन लेना हो तो 5G मॉडल ही बेहतर ऑप्शन होगा। अगर आप भी नया 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये से कम है। तो हम यहां आपको 5 अच्छे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये ऑप्शन सैमसंग, रियलमी, शाओमी और नथिंग जैसे पॉपुलर ब्रांड्स हैं। आइए देखते हैं लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F15 5G

    इस स्मार्टफोन को ग्राहक 12,999 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ये कीमत फोन के 4GB + 128 GB वेरिएंट के लिए है। ये फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP + 5MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप और 6000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    CMF BY NOTHING Phone 1 5G

    फ्लिपकार्ट से इस फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में अभी खरीदा जा सकता है। ये फोन 6.67-इंच Full HD+, 50MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप, 5000 mAh की बैटरी और Dimensity 7300 5G प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Redmi Note 13 5G

    इस फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट को ग्राहक अमेजन से अभी 14,065 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन 6.67" FHD+ pOLED (1080x2400) 120Hz डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 6080 6nm Octa-core 5G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

    Realme NARZO 70 5G

    कंपनी की साइट से इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वेरिएंट को अभी 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन Dimensity 7050 5G प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    Motorola g45 5G

    फ्लिपकार्ट से इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को ग्राहक 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 50MP + 2MP कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है।

    आपको बता दें कि ऊपर गए बताए फोन्स के साथ बिक्री वाले प्लेटफॉर्म्स पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यहां बैंक ऑफर्स के साथ ही एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ऐसे में आप फ्लैट डिस्काउंट के अलावा इन ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: itel S25 सीरीज की अफोर्डेबल प्राइस में एंट्री, 50MP मेन कैमरा और 5000 बैटरी से लैस