Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भारत के 5 सबसे हल्के और पतले फोन्स, बस इतना है वजन

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 10:03 AM (IST)

    Best Slimmest and Lightest Smartphones in India 2022 अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जिसका वजन ज्यादा ना हो। साथ ही फोन होल्ड करने में आसान हो तो हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Xiaomi 11 lite NE 5G

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best Slimmest and Lightest Phone 2022: अगर आप एक अल्ट्रा थिन और लाइटवेट स्मार्टफोन चाहते हैं, तो क्या आपको मालूम है कि कौन से बेस्ट लाइटवेट और अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं। अगर नहीं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन भारत के सबसे पतले और लाइटवेट स्मार्टफोन हैं..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 11 lite NE 5G

    • थिकनेस - 6.8 mm
    • वजन - 158 ग्राम

    Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच की FHD एमोलेड डॉट डिस्प्ले दी गई है। फोन इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर Qualcomm Snapdragon 778G का इस्तेमाल किया गया है। फोन लेसेस्ट MIUI 12.5 के साथ ही 3 साल तक एंड्राइड सपोर्ट के साथ आता है। फोन 64MP ट्रिपल कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। फोन 4,250mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है।

    Vivo V21 5G

    • थिकनेस - 7.29 mm
    • वजन - 176 ग्राम

    Vivo V21e में 6.44-इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन 64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32MP कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

    Oppo Reno 6 Pro

    • थिकनेस - 7.6 mm
    • वजन - 177 ग्राम

    Oppo Reno 6 Pro 5G एंड्रॉइड 11 बेस्ड ColorOS 11.3 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है। फोन में 4,500 mAh बैटरी मौजूद है। फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    Vivo X60

    • थिकनेस - 7.4 mm
    • वजन - 176 ग्राम

    Vivo X60 में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पले दिया गया है। फोन में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Vivo X60 Pro

    • थिकनेस - 7.6 mm
    • वजन - 179 ग्राम

    Vivo X60 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर काम करता है। फोन में 6.56 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 1080 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 4,200 एमएएच बैटरी दी गई है।