Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YouTube Tips: वीडियो बनाने की कर रहे हैं शुरुआत, ये हैं कम बजट वाले बेस्ट माइक्रोफोन

    Updated: Sun, 25 Feb 2024 08:30 PM (IST)

    Youtube मौजूदा समय में ऑनलाइन अर्निंग करने का एक प्रमुख जरिया है। ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माइक की जरूरत होगी। इस लेख में हम ऐसे ही लोगों के बेस्ट माइक्रोफोन लेकर आए हैं जो यूट्यूब पर वीडियो बनाने की शुरुआत कर रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए बेस्ट माइक

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जब ऑनलाइन अर्निंग की बात आती है तो इसमें यूट्यूब का नाम प्रमुख तौर पर शामिल किया जाता है। वर्तमान समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस प्लेटफॉर्म से अच्छी खासी अर्निंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाने की शुरुआत कर रहे हैं या करने वाले हैं तो यहां आपके लिए हम कुछ ऐसे माइक्रोफोन लेकर आए हैं जो इस दौरान आपके बहुत काम आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boya ByM1 Auxiliary

    बोया का यह माइक्रोफोन Omnidirectional ओम्निडायरेक्शनल है। इसमें 20 फीट की केवल मिलती है। जो लोग यूट्यूब के लिए अच्छा माइक्रोफोन तलाश रहे हैं उनके लिए ये बेस्ट साबित हो सकता है। इस माइक में Auxiliary टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद है।

    JBL Commercial CSLM20B

    यह माइक ऑक्जिलरी तकनीक के साथ पेश किया जाता है। इसका इस्तेमाल वॉयस ओवर, डबिंग और रिकॉर्डिंग के लिए किया जा सकता है। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह माइक कम कीमत में बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 3.5 एमएम क ऑडियो जैक प्रदान किया जाता है।

    JBL Commercial CSUM10

    जेबीएल के द्वारा यह माइक्रोफोन खासतौर से कमर्शियल कामों के लिए पेश किया जाता है। इसको रिकॉर्डिंग, स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन कॉल के लिए यूज किया जा सकता है। इसमें 50 Hz से 18KHz तक का फ्रीक्वेंसी रेट मिलता है। यह माइक उन लोगों के लिए सही साबित हो सकता है। जो यूट्यूब पर गेमिंग का चैनल चलाते हैं।

    नोट- यहां सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है खरीदने से पहले प्रोडक्ट के बारे में संबधित साइट पर जाकर जानकारी हासिल कर लें।

    ये भी पढ़ें- दोस्त-यारों से ही नहीं, परिवार- रिश्तेदारों से भी करें फेस टू फेस बात; ऐसे करें Instagram पर वीडियो कॉल