Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Free Image Generator: बनाना चाहते हैं टॉप क्लास इमेज तो ये 5 फ्री AI इमेज जेनरेटर आएंगे काम, यहां देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 11:30 AM (IST)

    अगर आप एआई की मदद से नए इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे टूल लाए है जो बिल्कुल फ्री होते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे 5 Ai टूल्स है जो बिना किसा पैसे के आपको ये सुविधा देते हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेट और जेमिनी जैसे ऑप्शन शामिल हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    बनाना चाहते हैं टॉप क्लास इमेज तो ये 5 फ्री AI इमेज जेनरेटर आएंगे काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों में एआई ने लगभग हर क्षेत्र में अपना दबदबा बना रखा है। इतना ही नहीं एआई के साथ आने वाले बहुत से टूल्स आपकी लाइफ को आसान बना देते हैं। बीते कुछ समय से कुछ ऐसे टूल्स भी आ गए है, जो बस कुछ डिस्क्रिप्शन देने पर आपके अनुसार इमेज जनरेटर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढेर सारे एआई टूल और वेबसाइटों के आने के साथ एआई इमेज जनरेटर ने लोगों की लाइफ को आसान और मजेदार बना दिया है। हालांकि इनमें से ज्यादातर पैड वर्जन में इस सुविधा को पेश करते हैं। मगर यहां हम आपको कुछ ऐसे टूल के बारे मेंबताएंगे, जो फ्री में आते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    गूगल जेमिनी (Google Gemini)

    • जेमिनी Google का चैटबॉट है, जिसे पहले बार्ड के नाम से जाना जाता था। यह Imagen 2 पर काम करता है जो Google की इमेज क्रिएशन टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर प्रशिक्षित किया गया है।
    • इसमें किसी ए प्राम्प्ट के लिए चार अलग-अलग इमेज जनरेट होती है। आप अपनी जरूरत के हिसाव से सबसे सही ऑप्शन को चुन सकते हैं।
    • अब Google ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स को जेमिनी को अपने डिफॉल्ट असिस्टेंट ऐप के रूप में सेट करने का ऑप्शन देना शुरू कर दिया है।
    • इसकी मदद से आप कही भी कभी भी बस कुछ डिस्क्रिप्शन के साथ इमेज जनरेट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -लॉन्च से पहले सामने आएं OnePlus के इस फोन के स्पेक्स, मिलेंगे कई दमदार और शानदार फीचर्स

    माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलेट ( Microsoft Copilot)

    • ये माइक्रोसॉफ्ट का मुफ्त एआई छवि जनरेटर टूल है , जिसे कोपाइलेट कहते है। इसमें एक इन-बिल्ट इमेज जनरेटर है, जो एक ही प्रॉम्प्ट से एक समय में चार एआई इमेज जनरेट कर सकता है।
    • आपको बता दें कि ये OpenAI के DALL-E 3 सिस्टम पर काम करता है, जो किसी भी टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज क्रिएट करने के लिए ChatGPT के लिए काम करता है।
    • इसमें आपको बेस्ट और हाई क्वालिटी इमेज का आउटपुट मिलता है। इसके अलावा इसमें आप डिजिटल आर्ट, एनीमे, ऑयल पेंटिंग आदि जैसे इमेज स्टाइल या थीम का विकल्प भी दे सकते हैं।

    फोटो.एआई( Photo.AI)

    • Photo.AI इमेज एक्सटेंडर, फोटोशूट, टेक्स्ट आर्ट जेनरेटर और टेक्स्ट-टू-इमेज क्रिएटर सहित कई एआई टूल्स के साथ आने वाला एक ऑल-इन-वन इमेज एडिटर है।
    • Photo.AI के इमेज जनरेटर इंटरफेस में किसी को इमेज रेशियो के साथ-साथ इमेज की स्टाइल और टाइप चुनने का ऑप्शन मिलता है। इससे आप अपने हिसाब से सही आकार की इमेज को चुन सकते हैं।
    • बस आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इसे प्राम्प्ट देना होता है और आपका काम हो जाएगा।

    एडोब फायरफ्लाई ( Adobe Firefly)

    • Adobe Firefly एक ऐसा एआई टूल है, जो Adobe Sensei AI मॉडल पर चलता है। इसे ढेर सारी ओपन-सोर्स इमेज पर प्रशिक्षित किया गया है जो कॉपीराइट-फ्री हैं।
    • Adobe Firefly का इंटरफेस बहुत आसान और सहज है। इसमें भी आप फोटो.एआई की तरह इमेज आस्पेक्ट रेशियो के साथ- साथ इफेक्ट, विजुअल एरिया जैसे ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।
    • आपको बस एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट इनपुट करना होगा और सॉफ्टवेयर आपके प्राम्प्ट के अनुसार चार इमेज को पेश कर देता है।
    • इसके अलावा, आप जेनरेटिव फिल, फिल्टर और बैकग्राउंट रिमूव जैसे टूल का उपयोग करके इमेज को एडिट भी कर सकते हैं।

    कैनवा मैजिक मीडिया(Canva Magic Media)

    • ये टूल तब सबसे अधिक काम आता है, जब आपको अपने सोशल मीडिया पोस्ट, बैनर या कोई क्रिएटिव बनाने की बात आती है। ऐसे में कैनवा एक बेस्ट टूल हो सकता है।
    • हाल ही में कैनवा भी एआई टूल लेकर आया है, जिसमें टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर का ऑप्शन मिल रहा है।
    • इसे मैजिक मीडिया नाम दिया गया है, जो यूजर्स को 46 क्रेडिट के साथ फ्री और प्रति प्रॉम्प्ट चार इनेज का ऑप्शन देता है। यह ऐप कैनवा एडिटर में 'ऐप्स' सेक्शन में पाया जा सकता है।
    • मैजिक मीडिया यूजर को पर्सनलाइज्ड इमेज बनाने की सुविधा देता है।

    यह भी पढ़ें -Samsung का पहला Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट वाला फोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, सामने आया लेटेस्ट अपडेट