Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में किस मोड पर चलाएं AC? जो नमी भी हटाए और बिजली भी बचाए

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    बारिश के मौसम में उमस बढ़ जाती है जिससे लोग एसी के सही मोड को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। सामान्यत लोग कूल मोड का उपयोग करते हैं जो तापमान तो कम करता है लेकिन नमी को नहीं हटाता जिससे चिपचिपाहट बनी रहती है। बारिश में एसी को ड्राई मोड में चलाना बेहतर होता है जो हवा से नमी खींचकर कमरे को आरामदायक बनाता है।

    Hero Image
    बारिश में AC का कौन सा मोड है बेस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मानसून की एंट्री के बाद से ही देश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मौसम काफी ठंडा हो गया है, लेकिन साथ ही उमस भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में कई लोग कंफ्यूज हैं कि AC में कौन सा मोड इस्तेमाल किया जाए, क्या ऐसे मौसम में एसी Cool मोड पर इस्तेमाल करना सही रहेगा या किसी और मोड पर इसे इस्तेमाल करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो अब और कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि बारिश के दिनों में AC का कौन-सा मोड इस्तेमाल करना बेहतर होता है। इससे न सिर्फ आप बेहतर कॉलिंग का मजा ले पाएंगे बल्कि बिजली के बिल में भी काफी बचत कर पाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    बारिश में न चलाएं सिर्फ कूल मोड

    अक्सर लोग बारिश के दिनों में भी कूल मोड का ही इस्तेमाल करते रहते हैं, लेकिन कूल मोड सिर्फ गर्मियों के लिए होता है जो कमरे के तापमान को कम करने का काम करता है। बारिश में तापमान पहले से ही कम होता है, लेकिन बारिश के दिनों में नमी की समस्या होती है।

    ऐसे में कूल मोड इस नमी को कम करने के लिए ठीक नहीं है। यह सिर्फ तापमान कम करता है, लेकिन एक्स्ट्रा नमी नहीं हटाता। इसका असर यह होता है कि कमरा ठंडा तो हो जाता है, लेकिन कमरे में चिपचिपाहट और घुटन बनी रहती है।

    बारिश में किस मोड पर चलाएं AC?

    अब सवाल यह है कि बारिश में एसी को किस मोड पर इस्तेमाल करना चाहिए। तो आपको बता दें कि बारिश के दिनों में एसी को 'ड्राई मोड' में इस्तेमाल करना बेहतर होता है जो हवा से नमी को दूर करता है। जैसे आप इसे चालू करते हैं, तो एसी कमरे की हवा से एक्स्ट्रा नमी को खींच लेता है और कमरे को ड्राय व कंफर्टेबल बना देता है।

    इससे कमरे की चिपचिपाहट कम होती है और सांस लेना भी आसान हो जाता है। यह मोड आपको फंगल ग्रोथ और दुर्गंध से भी बचा सकता है। इसके साथ ही इस मोड का इस्तेमाल करने से बिजली की खपत भी कम होती है।

    यह भी पढ़ें- Amazon Sale: इस 1.5 टन 3 स्टार AC पर मिल रही है बड़ी छूट, कहीं मौका हाथ से छूट न जाए!