Move to Jagran APP

Best 5G Phone 2022: ये हैं इस साल के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत 25,999 रुपये से कम

Best 5G Phone 2022 मार्केट रिसर्ट फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक 5G स्मार्टफोन की बिक्री ग्लोबली 51% हो गई है। यह पहला मौका है जब 5G स्मार्टफोन की बिक्री 4G स्मार्टफोन शिपमेंट को पार कर गई है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 08:40 AM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 09:28 AM (IST)
Best 5G Phone 2022: ये हैं इस साल के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत 25,999 रुपये से कम
Photo Credit - Best 5G Phone Under Rs 25000

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best 5G Phone 2022: आजकल, हम सभी एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो कैमरा, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन, बिजली की खपत, गेमिंग के मामले में शानदार हो। साथ ही बेहतरीन 5G कनेक्टिविटी से लैस हो, क्योंकि जल्द ही भारत में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध होने वाली है। ऐसे में हम कुछ बेहतरीन 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, पावरफुल हार्डवेयर, दमदार कैमरा सेटअप, डिस्प्ले, बैटरी और गेमिंग के साथ आता है।

loksabha election banner

Realme 9 Pro

  • कीमत - 24,999 रुपये

Realme 9 Pro स्मार्टफोन 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 4500 mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। यह अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Sony IMX766 सेंसर है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 920 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड रियलमी यूआई 3.0 के साथ आता है। रियलमी 9 प्रो+ में 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियलमी 9 प्रो+ तीन रंगों-सनराइज ब्लू, ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में आता है।

Realme 9 5G Speed Edition

  • कीमत - 19,999 रुपये

Realme 9 5G Speed Edition सबसे तेज 5G मिड-रेंजर स्मार्टफोन है। यह स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.6 ”144Hz अल्ट्रा स्मूथ फुल एचडी डिस्प्ले है। Realme 9 5G स्पीड एडिशन में 48MP ट्रिपल नाइटस्केप कैमरा सेटअप और 5GB तक DRE है और यह 30W डार्टचार्ज द्वारा समर्थित 5000mAh की बैटरी से लैस है। Realme 9 5G स्पीड संस्करण दो रंगों में उपलब्ध है- Azure Glow और Starry Glow में उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G

  • कीमत -19,999 रुपये

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G एक सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट को एड्रेनो 619 GPU के साथ, 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पैक करता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 12.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन हैष

Redmi Note 11 Pro+ 5G

  • कीमत -20,999 रुपये

Redmi Note 11 Pro + 5G में 108MP कैमरा दिया गया है। साथ ही 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.67-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। Redmi Note 11 pro + 5G तीन रंगों में उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.