Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 5 Budget Phone: ये हैं 5000mAh बैटरी बेस्ट फोन, कीमत 10,000 रुपये से कम

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 11:49 AM (IST)

    Top 5 Budget Phone अगर आप 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में है जो 10000 रुपये से कम कीमत में आता है तो आज आपकी तलाश पर विराम लग सकता है क्योंक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit - Redmi 9 File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Top 5 Budget Phone: अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे है, तो बता दें कि मार्केट में कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा दुविधा यह होती है कि आखिर कौन सा बेस्ट स्मार्टफोन है, जिसमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ पावरफुल बैटरी मिलती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आज हम 5000mAh बैटरी वाले टॉप-5 स्मार्टफोन लेकर आए हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 10A

    • कीमत - 8,499 रुपये

    Xiaomi Redmi 10 स्मार्टफोन 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। फोन में Snapdragon 680 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 12.5 पर काम करेगा।

    Redmi 9

    • कीमत - 8,999 रुपये

    Redmi 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी है।

    Infinix Hot 11 2022

    • कीमत - 9,999 रुपये

    Infinix Hot 11 2022 में एक 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर एक octa-core Unisoc T610 और Mali G52 GPU सपोर्ट मिलेगा। फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। वही सेल्फी के लिए एक 8MP कैमरा दिया गया है। फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। जिसे 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

    Realme C11

    • कीमत - 7,541 रुपये

    Realme C11 2021 में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर UniSoC SC9863 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सिंगल 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    Reame Narzo 50i

    • कीमत - 8,999 रुपये

    Realme narzo 50i ऑक्टा-कोर प्रोसेसर यूनिसोक 9863 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें एक 8MP AI कैमरा भी है।